herzindagi
image

AI Image बनाने के लिए ये 5 वेबसाइट्स हैं बेस्ट, डिजाइनर्स और क्रिएटर्स को फ्री में मिलेंगी मनचाही तस्वीरें

अगर आप डिजिटल आर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्लॉग इमेज या कस्टम डिजाइन बनाना पसंद करते हैं, तो ये AI Image Generator Websites आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-19, 19:44 IST

आजकल AI इमेज जनरेटर का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। ये टूल्स डिजाइनर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और डिजिटल आर्टिस्ट्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहे हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई वेबसाइट्स फ्री में AI इमेज जनरेट करने की सुविधा देती हैं। अगर आप भी AI की मदद से यूनिक और कस्टम इमेज बनाने के लिए बेहतरीन वेबसाइट की तलाश में हैं, तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। यहां 5 बेस्ट वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दी गई हैं। खास बात तो यह है कि इनमें से कई प्लेटफॉर्म फ्री में हाई-क्वालिटी इमेज बनाने की सुविधा देते हैं। AI की मदद से मनचाही तस्वीरें बनाने और अपनी क्रिएटिविटी को एक नया रूप देने के लिए इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये हैं 5 बेस्ट AI इमेज जनरेटर वेबसाइट्स

Image Creator by AI

Fotor AI Image Generator

यह टूल फोटो एडिटिंग और AI इमेज जनरेशन के लिए जाना जाता है। इसमें फेस मॉडिफिकेशन, पोट्रेट एडिटिंग और बैकग्राउंड रीमूवल जैसी शानदार सुविधाएं हैं।

Deep Dream Generator

Google द्वारा डेवलप किया गया यह टूल शानदार AI आर्ट बनाने में मदद करता है। अलग-अलग स्टाइल में इमेज जनरेट करने के लिए बेस्ट है। टेक्स्ट से इमेज में बदलने के बाद आप इसे आर्टिस्टिक इफेक्ट्स में भी बदल सकते हैं।

NightCafe Studio

AI creating image

यह वेबसाइट अलग-अलग आर्ट स्टाइल में AI इमेज जनरेट करने की सुविधा देती है। इसमें फ्री और पेड दोनों प्लान्स उपलब्ध हैं। इसमें कई तरह के इफेक्ट्स और स्टाइल मिलते हैं। इस तरह NightCafe Studio वेबसाइट आर्टिस्टिक इमेज क्रिएट करने में मदद करती है। 

इसे भी पढ़ें- Google Photos के AI एडिटिंग फीचर का आप भी फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए कैसे?

Canva AI Image Creator

आपको AI-पावर्ड इमेज जेनरेशन का सारा फीचर इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। अगर आप कुछ क्रिएटिविटी दिखाना चाहती हैं, तो यहां से आप यूनिक फोटो बनवा सकते हैं। आप चाहें तो फोटो को एडिट करके अच्छा भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- AI और असली फोटो में नहीं कर पा रही हैं अंतर, ये तरीके आएंगे काम

Artbreeder

आर्टब्रेडर इमेज मिक्सिंग और AI बेस्ड इमेज एडिटिंग के लिए लोकप्रिय है। इसका इंटरफेस बहुत ही आसान और यूजर-फ्रेंडली है। यह वेबसाइट खासतौर पर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप इमेज जनरेट करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी मदद से आप अलग-अलग साइज और एल्गोरिद्म के साथ अपनी इमेज कस्टमाइज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बिना सब्सक्रिप्शन के भी लेटेस्ट रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को देख सकती हैं आप, ये रही फ्री वेबसाइट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।