टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि आज आप AI की मदद से कोई भी तस्वीर या वीडियो मिनटों में बना सकते हैं। AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी तस्वीरें और वीडियो देखने में बिल्कुल असली लगती हैं, कई बार तो इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है।
जी हां, आजकल AI से बनी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिसकी वजह से आम लोगों को असली और नकली के बीच अंतर पहचानने में काफी मुश्किल होती है। आपने बीते दिनों ऐसे कई किस्से सुने भी होंगे जहां नकली AI इमेज और वीडियो की वजह से कई सेलेब्स की बदनामी हुई और उन्हें ट्रोल भी किया गया। यही वजह है कि आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से असली और AI वाली फोटो में अंतर किया जा सकता है।
इन टिप्स की मदद से किया जा सकता है असली और AI वाली फोटो में अंतर
छोटी-छोटी चीजों पर दें ध्यान
AI से बनी फोटो में बहुत छोटी-छोटी गलतियां होती हैं, जो बारीकी से देखने पर पकड़ी जा सकती हैं। AI से बनी फोटो में आंख, दांत, नाक और बाल जैसी चीजों का साइज या शेप अजीब हो सकता है। कई बार एआई की इमेज में उंगली या हाथ भी ज्यादा बना दिया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स से बनी फोटो और वीडियो में बारीकी पर ध्यान नहीं दिया जाता, बस उन्हें आकर्षित बनाने पर फोकस किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम
बैकग्राउंड देखें
फोटो असली है या एआई से बनी है, यह आप बैकग्राउंड देखकर भी पहचान सकती है। ज्यादातर एआई वाली फोटोज में बैकग्राउंड धुंधला होता है और छोटी-छोटी चीजें क्लीयर नहीं होती हैं। वहीं असली फोटो में फोकस प्वाइंट के साथ-साथ अन्य चीजें भी क्लीयर दिखाई देती हैं। वहीं, कई बार एआई इमेज के बैकग्राउंड में ऐसी चीजें भी दिखाई देती हैं, जो असली और नकली की पहचान बता देती हैं।
लाइट और कलर्स
AI से बनी फोटोज को लाइटिंग और कलर्स देखकर भी पहचाना जा सकता है। AI से बनी फोटोज बहुत ज्यादा फिल्मी लगती हैं, उनमें ज्यादातर डार्क लाइट और कलर्स देखने को मिलते हैं, जो नॉर्मल फोटोज में कम ही होते हैं।
टेक्स्ट पर दें ध्यान
AI से बनी फोटो पर अगर कोई टेक्स्ट लिखा है, तो उस पर जरूर ध्यान दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर AI से बनी फोटो में टेक्स्ट फैला हुआ होता है और शब्द सही से नहीं लिखे होते हैं। साथ ही एआई टूल कई बार वाक्य बनाने में भी गलती कर देता है।
इन टूल्स से भी कर सकती हैं असली और AI फोटो के बीच अंतर
- गूगल लेंस: रियल और फेक फोटो के बीच पहचान करने के लिए आप गूगल लेंस की मदद भी ले सकती हैं। इसकी मदद से आप जान सकती हैं कि फोटो पहले कहीं इस्तेमाल किया गया है या नहीं। (फेक प्रोफाइल कैसे पहचानें?)
इसे भी पढ़ें: क्या कोई वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर दिखाई देता है 404 या 403? यहां जानें इसका मतलब और सही करने का तरीका
- AI इमेज डिटेक्टर टूल्स: गूगल लेंस के अलावा आप AI इमेज डिटेक्टर टूल्स की मदद से भी असली और नकली फोटो में अंतर पता कर सकती हैं। इंटरनेट पर कई इमेज डिटेक्टर टूल्स हैं, जिनमें Hive Moderation, Optic AI or Not और Maybe's AI Art Detector शामिल हैं।
- गूगल का AI टूल बोर्ड: गूगल के एआई टूल से भी फोटो असली है या नकली, यह पता किया जा सकता है। इसके लिए गूगल के चैटबॉट पर सबसे पहले फोटो डालें और साथ ही सवाल भी करें। इसके बाद गूगल का चैटबॉट आपको फोटो से जुड़ी सभी जानकारी बता देगा। इस AI टूल की मदद से ही आप फोटो AI से बनी है या नहीं, पता कर सकती हैं।
असली और AI से बनी फोटोज के बीच में किन टिप्स और ट्रिक्स से अंतर किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी।हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों