क्या कोई वेबसाइट खोलने पर स्क्रीन पर दिखाई देता है 404 या 403? यहां जानें इसका मतलब और सही करने का तरीका

क्या आप जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं और आपके सामने 403 या 404 जैसा एरर दिखाई देता है। अगर हां, तो यहां आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इस एरर को कैसे सही कर सकते हैं।
What are 403 and 404 errors
How to fix404 and 403 Error:कई बार जब हम इंटरनेट पर कोई वेबसाइट खोलने की कोशिश करते हैं, तो स्क्रीन पर 404 या 403 जैसी त्रुटि (Error) दिखाई देती है। बता दें, ये दोनों एरर वेब ब्राउजर द्वारा दी जाने वाली कॉमन त्रुटियां हैं, जिनका मतलब और कारण अलग-अलग होते हैं। इन त्रुटियों के आने पर आमतौर लोग परेशान हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि फाइल कभी भी सही नहीं हो पाएगी। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके लिए पहले हमें यह समझने की जरूरत है कि ये एरर क्या हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एरर 403 और 404 क्या है और इसे कैसे सही कर सकते हैं।

क्या है 404?

What are 403 and 404 errors

क्या आपको किसी वेबसाइट को खोलते ही स्क्रीन पर 404 नजर आता है और आप परेशाना हो जाते हैं तो बता दें, कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका मतबल "Not Found" होता है। सीधे शब्दों में समझें, तो जिस वेबसाइट या वेब पेज जो आप सर्च कर रहे हैं, वह सर्वर पर उपलब्ध नहीं है। इसका कारण यह हो सकता है कि वेबसाइट का URL गलत हो या वह पेज से हटा दिया गया हो। इस एरर का मतलब यह नहीं है कि पूरी वेबसाइट डाउन है, बल्कि केवल वह पेज मौजूद नहीं है, जिसे आप सर्च कर रहे हैं। (गूगल पर ऐसे डिलीट करें पर्सनल इंफॉर्मेशन)

क्या है 403?

अगर आपकी स्क्रीन पर 403 एरर आ रहा है, तो यह "Forbidden" के रूप में दिखाई देता है। इसका मतलब है कि आप जिस पेज या वेबसाइट पर जाने की कोशिश कर रहे हैं, उस पर जाने की अनुमति आपको नहीं दी गई है। इस समस्या उस होती है, जब वेबसाइट के सर्वर पर सिक्योरिटी सिस्टम होती है। यह कुछ यूजर्स को या किसी विशेष IP एड्रेस को उस पेज पर विजिट करने से रोकती है। यह आमतौर पर साइट के प्रशासन द्वारा सेट की गई पॉलिसी या गलत कन्फिगरेशन के कारण होता है।

कैसे सही करें ये एरर

What is HTTP 403 vs 405

403 एरर तब आता है जब आपके पास उस पेज या वेबसाइट को विजिट करने की परमिशन नहीं होती है। इसका मतलब है कि सर्वर पर सिक्योरिटी सेटिंग्स ने आपके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। यह एरर तब होता है, जब वेबसाइट के एडमिन ने कुछ यूजर्स या IP एड्रेस को ब्लॉक किया हो। ऐसे होने पर साइड एडमिन से कॉटेक्ट करें। (मोबाइल चोरी होने पर ऐसे करें बैंक डिटेल सिक्योर)

कुछ मामलों में यह परेशानी आसानी से सॉल्व हो सकती है, जैसे गलत URL टाइप करना। ऐसे में सही यूआरएल टाइप करें। साथ ही कैश और कुकीज को क्लियर करके पेज को रिफ्रेश करें।

इसे भी पढ़ें-स्क्रीन पर क्यों दिखता है Error 404, क्या है इस नंबर के पीछे का लॉजिक?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP