सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल को पहचानने का सही तरीका जानें

Steps to Identify Fake Accounts: आजकल बहुत से लोग सोशल मीडिया पर मौजूद फेक अकाउंट के झांसे में आ जाते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप फेक अकाउंट को कैसे पहचान सकते हैं।  

 
Geetu Katyal
fake account on social media

Steps to Identify Fake Accounts: इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को आसान तो बना दिया है, लेकिन बहुत बार लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की मुश्किलों का भी सामना करते हैं। अब आप फेक अकाउंट को ही देख लिजिए। बहुत बार लोग गलत जानकारी और फोटोज के साथ सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं और लोगों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

पिछले कुछ समय से फेक अकाउंट के मामलों में लगातार वृद्धि भी हो रही है। ऐसे में आप जानिए की कैसे किसी फेक अकाउंट की पहचान की जा सकता है।

social media fake account identify tips

फेक अकाउंट क्या है

अगर हम और आप सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते हैं तो हम सही जानकारी लिखते हैं। अपनी प्रोफाइल लगाते हैं। हालांकि, फेक अकाउंट पर ना ही सही फोटो होती है और ना ही जानकारी। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल गलत कामों और अलग-अलग मकसद के लिया किया जाता है जिससे बचकर रहना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंःकैसे पहचानें साइबर स्टॉकिंग के लक्षण?

how to identify fake account on internet

फेक अकाउंट को कैसे पहचानें

फेक अकाउंट को पहचानने के लिए हमने बात की साइबर सिक्योरीटी एक्सपर्ट शुभम अजीत सिंह से। उन्होंने नीचे दिए गए कुछ टिप्स साझा किए हैं जिनकी मदद से आप फेक अकाउंट को पहचान सकते हैं।

रिवर्स इमेज सर्च करें

खाता नकली है या नहीं इस बारे में जानने के लिए रिवर्स इमेज टूल एक अच्छा ऑप्शन है। आपको जैसे ही किसी अकाउंट पर शक हो उसकी प्रोफाइल फोटो को

रिवर्स इमेज सर्च करें। अब जो परिणाम आएंगे उनमें देखें कि क्या यही सेम फोटो पहले भी किसी और खाते ने यूज की है?

प्रोफाइल URL चेक करें

किसी अन्य प्रोफाइल से मिलती-जुलते नाम की रिक्वेस्ट आए तो भी आपको प्रोफाइल को अच्छे से चेक करना चाहिए। बहुत बार लोग हमारे अकाउंट में मौजूद लोगों के नाम पर ही आईडी बनाकर हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं। इसे अच्छे से मॉनिटर करना चाहिए।

कंटेंट चेक करें

social media fake account

किसी भी प्रोफाइल की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने या भेजने से पहले कंटेंट को अच्छे से चेक करें। पोस्ट, फॉलोअर्स में अगर आपको कुछ अजीब परिणाम दिख रहे हैं तो आपको विचार करने की जरूरत है। इसके अलावा आप सभी सोशल मीडिया के हेल्प और सेटिंग बटन पर क्लिक करके अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःCyber Security से जुड़े ये टिप्स आपके लिए हैं काफी फायदेमंद

खुद के अकाउंट को कैसे सेफ रखें

  • अपने सोशल मीडिया खातों को प्राइवेट रखें।
  • अपनी प्रोफ़ाइल पर कोई संवेदनशील जानकारी न डालें।
  • अपने आधिकारिक प्रोफाइल को हमेशा अपने सभी सोशल प्लेटफॉर्म और चैनलों पर साझा करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik