12वीं पास करने के बाद कर सकती हैं ये 5 कोर्सेज, कमाई में कई डिग्रियों को छोड़ सकती हैं पीछे

12वीं के बाद आपके करियर को एक नई दिशा देने और अच्छी कमाई करने के लिए इस आर्टिकल में कुछ कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई है, जिसकी मदद से आप अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकती हैं। साथ ही, अपनी पसंद के अनुसार सही कोर्स चुनकर अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकती हैं।
image

12वीं कक्षा की परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद, हर विद्यार्थी के सामने एक सबसे अहम सवाल आता है और वह है- अब आगे क्या करना है? इसके लिए अक्सर, छात्रों और अभिभावकों का ध्यान पारंपरिक स्नातक डिग्रियों जैसे बीए, बीएससी या बीकॉम पर ही जाता है। हालांकि, आज के इस तेजी से बदलते दौर में, कई ऐसे खास कोर्सेज मौजूद हैं, जिन्हें 12वीं के बाद करके आप एक बेहतरीन करियर बना सकती हैं। साथ ही साथ इससे कमाई के मामले में भी कई पारंपरिक डिग्रियों को पछाड़ सकती हैं।

ये कोर्सेज वर्तमान उद्योग की मांग, तकनीकी प्रगति और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए चुने गए हैं। इनमें से कुछ कोर्सेज आपको तुरंत नौकरी दिलाने में सक्षम हैं, वहीं कुछ आपको उच्च पदों तक पहुंचने का अवसर देते हैं। तो आइए, उन 5 खास कोर्सेज के बारे में जानते हैं, जो 12वीं के बाद आपके करियर को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं।

12वीं के बाद ये 5 कोर्सेज से कर सकती हैं अच्छी कमाई

Bihar Board 12th Result 2025: Cash Prizes, Scholarships

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

आज के डिजिटल युग में हर व्यवसाय अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को मजबूत करना चाहता है। यही कारण है कि डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स में आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, पे-पर-क्लिक (PPC) विज्ञापन और वेब एनालिटिक्स जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखते हैं।हर छोटा-बड़ा व्यवसाय अपने उत्पादों और सेवाओं को ऑनलाइन बढ़ावा देना चाहता है, जिससे डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की हमेशा मांग बनी रहती है। फ्रीलांसिंग के भी बेहतरीन अवसर मौजूद हैं। इसके तहत शुरुआती स्तर पर भी 25,000 से 40,000 रुपये प्रति माह कमाया जा सकता है। अनुभव बढ़ने के साथ यह आंकड़ा लाखों में पहुंच सकता है।

वेब डेवलपमेंट (Web Development Courses)

xcbcxvnvcxn

इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है और वेबसाइटें व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन पहचान का मुख्य जरिया हैं। वेब डेवलपमेंट कोर्स आपको वेबसाइटों को डिजाइन, विकसित और मेंटेन करना सिखाता है। इसमें फ्रंट-एंड डेवलपमेंट (HTML, CSS, JavaScript) और बैक-एंड डेवलपमेंट (PHP, Python, Node.js) दोनों शामिल हो सकते हैं।ई-कॉमर्स और ऑनलाइन सेवाओं के बढ़ते चलन के कारण वेब डेवलपर्स की मांग कभी कम नहीं होती। यह तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए एक शानदार करियर विकल्प है। शुरुआती दौर में 20,000 से 35,000 रुपये प्रति माह और कुछ वर्षों के अनुभव के बाद 50,000 रुपये से अधिक आसानी से कमाए जा सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing)

हर कंपनी को अपनी ब्रांडिंग, मार्केटिंग और विज्ञापन के लिए आकर्षक विजुअल्स की आवश्यकता होती है। ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स आपको लोगो, ब्रोशर, पोस्टर, वेबसाइट लेआउट और अन्य दृश्य सामग्री बनाना सिखाता है। इसमें आप कलर थ्योरी, टाइपोग्राफी और डिजाइन सॉफ्टवेयर (जैसे एडोब फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर) का उपयोग करना सीखते हैं। क्रिएटिविटी मेंरुचि रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन क्षेत्र है। डिजिटल मीडिया के विस्तार के साथ ग्राफिक डिजाइनरों की मांग लगातार बढ़ रही है। शुरुआती स्तर पर 15,000 से 30,000 रुपये प्रति माह और अनुभव के साथ 40,000 रुपये से अधिक कमाना संभव है। फ्रीलांसिंग में भी अच्छी कमाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें-UKPSC PCS के लिए 129 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और महिलाओं के लिए कितनी हैं सीट्स

एनीमेशन और मल्टीमीडिया (Animation and Multimedia)

Where To Check AP Inter 1st And 2nd Year Result

एनीमेशन और मल्टीमीडिया का क्षेत्र मनोरंजन, शिक्षा और विज्ञापन जैसे विभिन्न उद्योगों में तेजी से बढ़ रहा है। इस कोर्स में आप 2डी और 3डी एनीमेशन, वीडियो एडिटिंग, विजुअल इफेक्ट्स (VFX) और गेम डिजाइनिंग जैसे कौशल सीखते हैं।यह एक रोमांचक और रचनात्मक क्षेत्र है जिसमें करियर के कई विकल्प मौजूद हैं। फिल्मों, टेलीविजन, गेमिंग और विज्ञापन उद्योगों में कुशल पेशेवरों की हमेशा मांग रहती है। शुरुआती स्तर पर 20,000 से 35,000 रुपये प्रति माह और अनुभव बढ़ने के साथ 50,000 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक कमाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-12वीं के बाद कैसे बन सकती हैं फाइटर पायलट? यहां जानें योग्यता से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस से जुड़ा सबकुछ

एयर होस्टेस/केबिन क्रू ट्रेनिंग (Air Hostess/Cabin Crew Training)

difference between flight attendant and air hostess

अगर आपको यात्रा करना और लोगों से मिलना पसंद है, तो एयर होस्टेस/केबिन क्रू का करियर आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। इस कोर्स में आपको यात्रियों की सुरक्षा, आराम और सेवा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।यह एक ग्लैमरस करियर है जिसमें आपको देश-विदेश में घूमने का मौका मिलता है। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स और ग्राहक सेवा कौशल वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। शुरुआती स्तर पर 25,000 से 50,000 रुपये प्रति माह और अनुभव के साथ यह आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। इसके अलावा, आपको यात्रा और रहने के दौरान भी कई तरह के भत्ते मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें-UP में लेखपाल सहित कई पदों पर शुरू होने वाली है भर्ती, जानें महिला उम्मीदवारों के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP