How To Become A Fighter Pilot in India: देश के सेवा के लिए 10वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स तैयारी में लग जाते हैं। इंडियन एयरफोर्स में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। अब ऐसे में अनेक युवा पायलट बनने की तैयारी में अलग-अलग कोचिंग संस्थान और अलग-अलग कोर्स करते हैं। भारत की पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह है। अगर आप भी उनकी तरह भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बनना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद फाइटर पायलट बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स किए जा सकते हैं। साथ ही जानें क्या योग्यता होनी चाहिए, किस प्रकार का सिलेक्शन प्रोसेस होता है।
अगर आप फाइटर पायलट बनना चाहती हैं, तो बता दें कि इसके लिए 12वीं में मैथ्स का होना बहुत जरूरी है। पायलट बनने के लिए 300 नंबर का एक क्वेश्चन पेपर होता है, जिसमें केवल मैथ्स के प्रश्न शामिल होते हैं। साथ ही परीक्षा में पास होने के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें- भारतीय सेना में कैसे बनते हैं डॉक्टर? जानें नीट में कितनी रैंक, कौन सा कॉलेज, कितनी सैलरी... यहां समझें पूरी ABCD
भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के लिए महिला कैंडिडेट्स की लंबाई 5 फीट 3 इंच से 6 फीट के बीच होनी चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनने के लिए आप 12वीं के बाद एनडीए या ग्रेजुएशन के बाद सीडीएसई/एएफसीएटी के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
पायलट योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों को विज्ञान (पीसीएम) में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। भारत में पायलट पाठ्यक्रम प्रदान करने वाले लोकप्रिय संस्थान बॉम्बे फ्लाइंग क्लब , आईजीआईए, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी , राजीव गांधी एविएशन अकादमी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, एकेडमी ऑफ कार्वर एविएशन प्राइवेट लिमिटेड आदि हैं। भारत में पायलट कोर्स से स्नातक होने के बाद, उम्मीदवार निजी जेट पायलट, सह-पायलट, वाणिज्यिक पायलट, वायु सेना पायलट और फ्लाइट इंस्ट्रक्टर जैसे जॉब प्रोफाइल का विकल्प चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- दुनिया के इन देशों में हर नागरिक को देनी पड़ती है आर्मी में सेवा? महिलाओं की भी करवाई जाती है भर्ती
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।