साइंटिस्ट बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान की ओर से साइंटिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2025 है। इस पद के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी तय तिथि के भीतर ऑनलाइन माध्यम से CSIR CSMCRI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म सिर्फ एकबार और केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएंगा। चलिए साइंटिस्ट की इस भर्ती से संबंधित आवश्यक डिटेल्स के बारे में आगे विस्तार से जान लेते हैं।
केंद्रीय नमक व समुद्री रसायन अनुसंधान संस्थान की ओर से आई साइंटिस्ट की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पदानुसार एमई/ एमटेक/ संबंधित क्षेत्र में पीएचडी उत्तीर्ण होना जरूरी है। बात अगर आयु सीमा की करें तो इसके लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, नियमानुसार ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को कुछ छूट दी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- ICAI CA May Session 2025: 3 मई से शुरू होंगी सीए की परीक्षाएं, यहां चेक करें फाउंडेशन से लेकर फाइनल एग्जाम तक का पूरा शेड्यूल
इस भर्ती में आवेदन करते वक्त जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
इसे भी पढ़ें- सीमा सड़क संगठन ने निकाली 411 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता व लास्ट डेट सहित अन्य डिटेल्स
साइंटिस्ट के इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के अनुसार, पे लेवल 11 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। पे लेवल 11 के मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह लगभग 123000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। इसमें, बेसिक पे, डीए, एचआरए, टीए आदि इसी वेतन में शामिल है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इस राज्य में एक्साइज एंड टैक्सेशन की निकली वैकेंसी, 21 जनवरी है एप्लीकेशन की लास्ट डेट...जानें डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।