herzindagi
entrance exam to take admission in foreign universities

HZ Educate: विदेश के कॉलेज में चाहिए एडमिशन तो इन एंट्रेंस एग्जाम की करें तैयारी

अगर आप भी अपनी पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं तो कुछ ख़ास एग्जाम की तैयारी करना अभी से शुरू कर दें।   
Editorial
Updated:- 2023-12-30, 03:00 IST

हर साल हज़ारों भारतीय युवा विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं। अगर आपका भी सपना विदेश में पढ़ाई करने का है तो आपको पहले से कुछ ख़ास परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी। इन परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के बाद ही आपको विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा। विदेश में पढ़ाई करने के बाद आप एक अच्छी MNC कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप किन- किन परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी।

TOEFL 

facts about exam

इस परीक्षा का पूरा नाम टेस्ट ऑफ इंग्लिश फॉरेन लैंग्वेज है। विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको इस भाषा का परीक्षा जरूर देना होगा। इस परीक्षा के जरिए किसी भी स्टूडेंट की  इंग्लिश भाषा की जानकारी को परखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करने का सोच रहे हैं तो अभी से इस परीक्षा की तैयारी शुरु कर दें। 

IELTS 

compulsory entrance exams to take admission in foreign universities

इस परीक्षा का पूरा नाम इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम है। यह भी परीक्षा इंग्लिश भाषा की जानकारी को परखने के लिए लिया जाता है। बता दें कि 10 हजार से ज्यादा संस्थान इस टेस्ट को मान्यता देते हैं। ऐसे में आप भी इस टेस्ट को देकर अपने विदेश में पढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें

GRE 

इस परीक्षा का पूरा नाम ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम है। अगर आप अमेरिका और कनाडा में पढ़ाई करने का प्लान कर रही हैं तो आपको इस परीक्षा की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। बाकी के परीक्षा से यह परीक्षा थोड़ा कठिन होता है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं होता है। कई कोर्स में एडमिशन के दौरान इस टेस्ट की मांग की जाती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  आईएएस सुषमा सागर ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसे की यूपीएससी की तैयारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

 

Image Credit - Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।