हर साल हज़ारों भारतीय युवा विदेश में पढ़ाई करने जाते हैं। अगर आपका भी सपना विदेश में पढ़ाई करने का है तो आपको पहले से कुछ ख़ास परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी। इन परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के बाद ही आपको विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा। विदेश में पढ़ाई करने के बाद आप एक अच्छी MNC कंपनी में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप किन- किन परीक्षाओं की तैयारी करनी होगी।
TOEFL
इस परीक्षा का पूरा नाम टेस्ट ऑफ इंग्लिश फॉरेन लैंग्वेज है। विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको इस भाषा का परीक्षा जरूर देना होगा। इस परीक्षा के जरिए किसी भी स्टूडेंट की इंग्लिश भाषा की जानकारी को परखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी विदेश में पढ़ाई करने का सोच रहे हैं तो अभी से इस परीक्षा की तैयारी शुरु कर दें।
IELTS
इस परीक्षा का पूरा नाम इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम है। यह भी परीक्षा इंग्लिश भाषा की जानकारी को परखने के लिए लिया जाता है। बता दें कि 10 हजार से ज्यादा संस्थान इस टेस्ट को मान्यता देते हैं। ऐसे में आप भी इस टेस्ट को देकर अपने विदेश में पढ़ने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःUPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें
GRE
इस परीक्षा का पूरा नाम ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जाम है। अगर आप अमेरिका और कनाडा में पढ़ाई करने का प्लान कर रही हैं तो आपको इस परीक्षा की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए। बाकी के परीक्षा से यह परीक्षा थोड़ा कठिन होता है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं होता है। कई कोर्स में एडमिशन के दौरान इस टेस्ट की मांग की जाती हैं।
इसे भी पढ़ेंःआईएएस सुषमा सागर ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसे की यूपीएससी की तैयारी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों