सीबीएसई ने दी दसवीं के छात्रों को राहत, अब लाने होंगे इंटरनल व बोर्ड को मिलाकर 33% अंक

सीबीएसई ने दसवीं के छात्रों को राहत देते हुए घोषणा की है कि दसवीं के छात्रों को अब इंटरनल व बोर्ड मिलाकर केवल 33% अंक लाने होंगे।  

 marks to pass board exam main

सोमवार से दसवीं के बोर्ड शुरू होने वाले हैं। इसको लेकर सीबीएसई ने दसवीं के छात्रों को बहुत बड़ी राहत दी है। बीते दिन सीबीएसई ने घोषणा की है कि अब दसवीं के बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को इंटरनल व बोर्ड में मिलाकर केवल 33% अंक लाने होंगे।

लाने होंगें केवल 13 अंक

सीबीएसई ने एक नया नियम जारी किया है जिसके तहत अब छात्रों को कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। सबसे खास बात है कि इस 33 प्रतिशत मार्क्स में इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स भी शामिल होंगे। मतलब की बोर्ड एक्ज़ाम में बच्चों को अब केवल 13 अंक ही लाने होंगे। क्योंकि इस 13 अंक में इंटरनल असेसमेंट के 20 मार्क्स जोड़ देने पर 33 प्रतिशत मार्क्स खुद ब खुद हो जाएंगे और बच्चे पास हो जाएंगे।

मंगलवार को जारी किया था ये नोटिफिकेशन

ये नोटिफिकेशन सेंट्रल बोर्ड ऑफर सेकंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को जारी कर बताई है। आपको बता दें कि बोर्ड एग्जामिनेशन 80 मार्क्स के होते हैं और इसमें इंटरनल असेसमेंट के 20 मार्क्स मिलाकर 100 अंक होते हैं। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला खासतौर पर छात्रों को राहत देने के लिए लिया गया है।

 marks to pass board exam in

5 मार्च से शुरू हो रहे हैं बोर्ड एग्जाम

इस बार दसवीं के बोर्ड एग्जाम 5 मार्च से शुरू हो रहे हैं और ये एग्जाम नौ साल बाद हो रहे हैं। जिसके कारण छात्रों से ज्यादा उनकी माताएं परेशान हैं। हर किसी के ऊपर बोर्ड एक्जाम का प्रेशर है।

सीबीएसई ने पहले कॉम्प्रिहेंसिव और कॉन्टीन्युअस इवेलुएशन (सीसीई) स्कम के साथ बोर्ड एग्जाम को ऑप्शनल कर दिया था। सीसीई सिस्टम को 2017 में बोर्ड ने वापस ले लिया था और दसवीं को बोर्ड एग्जाम को अनिवार्य कर दिया गया।

पहला बैच होने के कारण दी है राहत

नौ साल के बाद फिर से शुरू हो रहे बोर्ड एग्ज़ाम की परीक्षा देने वाला यह पहला बैच है जिसके कारण सीबीएसई ने छात्रों को रहात देते हुए यह घोषणा की है।

सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, '2017-2018 बैच के दसवीं के छात्रों के लिए 'पासिंग क्राइटेरिया' के अनुसार अब छात्रों को हर विषय में कुल मिलाकर केवल 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे वह भी इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड एग्जाम को मिलाकर।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP