जर्मन सीखना आज के समय में एक बेहतरीन स्किल हो सकती है। खासकर अगर आप विदेश में पढ़ाई, नौकरी या यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा, आज के समय में कई भाषाओं का ज्ञान होना भी जरूरी है। अन्य भाषा को पढ़ना, लिखना और बोलना सीखना आपके कम्युनिकेशन स्किल को बढ़ाता है। साथ ही, यह उच्च वेतन वाली नौकरियों के द्वार भी खोलता है। ऐसे में, जर्मन सीखने के लिए ऑफलाइन क्लास से लेकर ऑनलाइन कक्षाओं तक, लोगों को सीखने के कई अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस आर्टिकल में जर्मन भाषा सीखने के लिए तीन बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में बताया गया है, जिसे महिलाएं घर बैठे-बैठे ही जॉइन कर सकती हैं। चलिए इन कोर्स के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
जर्मन सीखने के लिए बेस्ट हैं ये 3ऑनलाइन कोर्सेज
ऑनलाइन जर्मन कक्षाओं के बारे में डिटेल्स दिया गया है, जिसे आप घर बैठे ही सीख सकती हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर क्लास जाने की जरूरत नहीं है।
व्यक्तिगत शिक्षा के लिए बेस्ट है Preply
प्रीप्ली के निजी ट्यूटर्स से आप ऑनलाइन माध्यम से जर्मन सीख सकती हैं। इसके लिए आपको अपने आदर्श ट्यूटर खोजने के लिए कुछ डिटेल्स भरनी होगी। इसमें कीमत, उपलब्धता भरने के बाद मूल स्थान के आधार पर फिल्टर करें। इसके बाद, एक परीक्षण पाठ का आनंद ले सकती हैं। आगे सीखने के लिए आप चाहें तो इसकी सदस्यता ले सकती हैं। प्रीप्ली के मूल-भाषी ट्यूटर आपकी जरूरतों के हिसाब से पाठ तैयार करते हैं। इससे आपके समय बचत होती है और नए कौशल पर ध्यान केंद्रित होता है। सत्रों के बीच शब्दावली का अभ्यास कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-भारत में अंग्रेजी बोलने वाले कोर्स के ये हैं बेहतरीन ऑपशंस, आप भी कर सकते हैं ट्राई
शुरुआती दौर में सीखने के लिए बेहतरीन है जर्मन प्रोजेक्ट
जर्मन प्रोजेक्ट वेबसाइट पर आप जर्मन की मूल चीजें सीख सकती हैं। लैंग्वेज सीखने का यह एक मजेदार और इंटरैक्टिव तरीका हो सकता है। इसमें क्रिएटर जेन्स व्याकरण, शब्दावली और बातचीत जैसे आवश्यक कौशल सिखाने के लिए आकर्षक चित्रण और ऑडियो रिकॉर्डिंग का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं, इसके जरिए, कैंडिडेट को जर्मन ध्वनियों, संख्याओं, सामान्य अभिव्यक्तियों और बहुत कुछ को कवर किया जा सकता है। जर्मन सीखने के शुरुआती दौर में यह कोर्स आपके लिए काम का हो सकता है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट से जर्मन ऑडियो व टेक्स्ट में चिकन लिटिल, गोल्डीलॉक्स और लिटिल रेड राइडिंग हूड जैसी क्लासिक परी कथाओं का आनंद ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आप भी अमेरिकन आर्मी को करना चाहते हैं जॉइन? जान लीजिए US Army का हिस्सा बनने की योग्यता
जर्मनपॉड101 से भी सीख सकती हैं जर्मन
GermanPod101 हमें जर्मन वार्तालापों को दर्शाने वाले कई छोटे-छोटे ऑडियो और वीडियो पाठ प्रदान करता है, जो बेहद इंटरैक्टिव होता है। इसमें शब्दावली अभ्यास के लिए भी कुछ टेस्ट मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि उनके YouTube चैनल में भाषा और संस्कृति पर सैकड़ों फ्री वीडियोज पड़े हैं, जिन्हें कौशल स्तर और विषय के अनुसार अलग वर्गीकृत किया गया है। इसके जरिए आप जर्मन उच्चारण सीखने के साथ-साथ सामयिक शब्दावली और 24/7 लाइव स्ट्रीम का लाभ भी उठा सकती हैं। प्रीमियम उपयोगकर्ता बोलने का अभ्यास करते हैं। साथ ही, उनके लिए वॉयस रिकॉर्डर सहित अतिरिक्त टूल भी दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-Free Online Courses: फ्री में सीखने के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये ऑनलाइन टीचिंग कोर्सेज, आप भी करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों