बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का मौका तलाश रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB ने अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ऑफ बड़ौदा के नए भर्ती अभियान के तहत 592 पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 19 नवंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा में किन-किन पदों पर निकली भर्तियां?
बैंक ऑफ बड़ौदा में कुल 592 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर नए भर्ती अभियान में योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। BOB में फाइनेंस विभाग में एक, एमएसएमई बैंकिंग में 140, डिजिटल ग्रुप में 139, रिसीवेबल्स मैनेजमेंट में 2022, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 31 और कॉरपोरेट एंड इन्स्टिट्यूशनल क्रेडिट में 79 पदों पर भर्ती होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई भर्ती के लिए अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को पदानुसार स्नातक/बीई/बीटेक/ एमबीए/ पीजीडीएम/ सीए/ एमबीए आदि में पास होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: इस राज्य में TGT-PGT के 9000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, क्या आप भी कर सकते हैं आवेदन? जानें पूरी डिटेल्स
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार ही आयु सीमा भी तय की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की कम से कम आयु 22/25/26/30/33 होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28/34/35/36/40/45/50 तय की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा की वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर देखी जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा की वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा के अलग-अलग पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यहां बताए स्टेज फॉलो कर सकते हैं।
- बैंक की वेकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले BOB की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर विजिट करें।
- बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर करियर टैब खोजें और उस पर क्लिक करें। करियर टैब क्लिक करने के बाद एक विंडो ओपन होगा, जिसमें आप Current Opportunities पर जाकर क्लिक करें।
- वर्तमान अवसरों पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी, जहां आप लेटेस्ट वेकेंसी पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के लिए नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसी डिटेल्स की जरूरत होगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- ध्यान रहे कि आपका एप्लीकेशन फॉर्म तब ही सबमिट होगा, जब आप फीस जमा कर देंगे।
- एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट जरूर लें।
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 की एप्लीकेशन फीस नॉन रिफंडेबल है। जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये फीस + जीएसटी + पेमेंट गेटवे शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये + जीएसटी + पेमेंट गेटवे शुल्क जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें: इस जगह निकली SI-कांस्टेबल की भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी...जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
बैंक ऑफ बड़ौदा वेकेंसी 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोसेस दो स्टेज में बांटा गया है। जिसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। योग्यता और कार्य अनुभव की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे स्टेज यानी पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के लिए इंटरव्यू महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दौरान उम्मीदवारों की स्किल और टैलेंट को टेस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों के साथ ही भर्ती के आगे की प्रक्रिया की जाएगी। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों