आपकी हेल्थ पर इस बात का असर सबसे ज्यादा पड़ता है कि आप खाने में क्या खाते हैं? इसका असर उस बात पर भी पड़ता है कि आज, कल और आने वाले दिन में आप कैसा महसूस करते हैं? अच्छा पोषण एक सेहतमंद लाइफस्टाइल का मुख्य हिस्सा होता है। खाने के साथ फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करने से आपको हेल्दी वजन पाने और उसे बनाए रखने, बीमारियों का खतरा कम करने और आपकी संपूर्ण हेल्थ बेहतर होती है। आज वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर हम आपको अपनी डाइट में ज्यादा न्यूट्रिएंट्स शामिल करने के 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी हेल्थ लंबे समय तक अच्छी रहें। इस बारे में हमें 'नमामीलाइफ' की सेलिब्रिटी न्यूट्रिशिनिस्ट तथा फाउंडर, नमामी अग्रवाल बता रही हैं।
नमामी अग्रवाल का कहना है कि ''न्यूट्रिएंट्स के उन लक्ष्यों को फिर से पूरा करने के लिए बहुत सही है जो हमें लगता है कि कहीं पीछे रह गया है। यह छोटी-सी बात आपको बेहद खुशी दे रही है न कि आप अपनी डाइट में और भी 'न्यूट्रिएंट्स' शामिल कर सकते हैं? तो आप अकेले नहीं है। हम आपकी हेल्प के लिये हाजिर है कि किस तरह आप 5 आसान उपायों से इस लक्ष्य को आसानी से पा सकती हैं।''
वनस्पति बेस भोजन ज्यादा करें
हेल्दी रहने के लिए आपको अपनी डाइट से नॉनवेज चीजों को हटाने की जरूरत नहीं है, लेकिन 'इंडियन संबंधी दिशानिर्देशों' में कहा गया है कि बैलेंस डाइट के लिए खाने की अलग-अलग चीजें खानी चाहिए। साथ ही वनस्पति बेस फूड्स जैसे सब्जियां और फल खाएं। भोजन में वनस्पति बेस फूड्स को शामिल करना अपने खाने में जरूरी पोषण और विटामिन्स शामिल करने का सबसे आसान तरीका है। इसके अंतर्गत अखरोट शामिल है, इससे आपके ओमेगा-3एएलए सेवन बढ़ेगा। अपने सैंडविच, पोहा, उपमा, पराठा, चटनी, सॉस और डिप के साथ सब्जियां और अखरोट मिलाएं।
इसे जरूर पढ़ें:World Health Day: अपने रुटीन में शामिल करें ये टिप्स और रहें हेल्दी
न्यूट्रिशन लेबल को समझें
बिना प्रोसेस किए गए साबुत फूड्स जितना संभव हो सके उतनी बार अपनी डाइट में शामिल करें, लेकिन यह हर बार संभव नहीं हो पाता है। पैकेट बंद प्रोडक्ट पर लिखी गई सामग्री की लिस्ट पर हमेशा ध्यान दें और सैचुरेटेड फैट, सोडियम और एडेड शुगर जैसी चीजों को जरूर देखें। इस स्थिति से बचने के लिए कि आप जल्दबाजी में चीजें उठाने और गलत चीजें चुनने से बचेंं। इससे आप अपनी डाइट और पोषण के लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकेंगी। आसान स्नैक के लिए आप ज्यादा मात्रा में अखरोट से होममेड एनर्जी बार या लड्डू तैयार कर लें, इससे आपको जब भी भूख लगेगी आपके पास खाने के लिए कुछ ना कुछ जरूर होगा।
ज्यादा से ज्यादा पानी पियें
दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीने से आपकी बार-बार कुछ खाने की चाहत कम करने में हेल्प मिल सकती है। साथ ही आपके भूख या प्यास के बीच की दुविधा को दूर करने में हेल्प हो सकती है। यह कहने की जरूरत नहीं कि नमी बनाए रखना महत्वपूर्ण होता है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो हमेशा एक्टिव रहती हैं।
स्नैक की मात्रा पर नज़र रखें
अगर आप अपने स्नैक पर नज़र नहीं रखती हैं तो अपने स्नैक पर ध्यान रखें। लगभग हर कोई रोजाना स्नैक्स लेता है और ज्यादातर महिलाएं अपनी क्रेविंग्स को संतुष्ट करने के लिए ऐसा करती हैं। लेकिन ज्यादातर पोषण की जरूरत पूरी नहीं होती है। अपने स्नैक्स को इस तरह से बनाएं कि उसमें प्रोटीन, फाइबर और अच्छे फैट का मिश्रण हो। एक मुट्टी अखरोट को अपनी पसंद के मसाले के साथ खाना सबसे बेहतरीन स्नैक है। इसमें संतुष्टि देने वाला क्रंच होता है। आप चाहें तो अखरोट के साथ कुछ अन्य न्यूट्रिएंट्स से भरपूर चीजें मिला सकती हैं। इससे आपके पास काफी स्नैक तैयार हो जाएगा।
परिवार के साथ खाएं
ज्यादातर समय घर पर बिताने की वजह से अपने परिवार के साथ नियमित रूप से बैठकर खाना अब संभव हो गया है। लेकिन जीवन में अगर जल्दी इससे उबर जाते हैं तो इन छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना बंद ना करें। साथ बैठकर खाना खाने जैसी चीजें आपकी मेंटल और फिजीकल दोनों तरह की हेल्थ के लिये बहुत अच्छाहोता है। इससे आप धीरे-धीरे खाते हैं, जिससे आपका शरीर खाने को सही तरीके से प्रोसेस करता है और इसे पचाता है। फिजीकलफायदों से अलग देखा जाए तो इससे मेंटल बेनिफिट्स भी मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:हेल्थ से जुड़े इन मिथों पर जरा सा भी न करें भरोसा
सेहतमंद जीवन जीने के लिए पोषण के लेवल को बढ़ाने का सिर्फ एक ही रास्ता नहीं है, बल्कि पोषण से भरपूर लाइफस्टाइल के लिए आप और भी कदम उठा सकती हैं। आप क्या चाहती हैं इसके लिए लक्ष्य तैयार करना और पोषण से भरपूर भोजन को प्राथमिकता देना जीवन जीने के तरीके की शानदार शुरुआत है। सेहत के अपने संकल्पों को फिर से दोहराएं और अपने हर दिन को बेहतर बनाएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों