herzindagi
What should I eat  minutes before a workout

वर्कआउट से इतने घंटे पहले जरूर करें इस चीज़ का सेवन, एंड तक बनी रहेगी एनर्जी

वर्कआउट से पहले एनर्जी और स्टेमिना बनाए रखने के लिए कुछ फूड्स का सेवन जरूरी होता है। आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में।
Editorial
Updated:- 2023-10-27, 13:52 IST

What To Eat Before Workout: वजन घटाने के लिए आजकल लोग जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। वही जिम में एक्सरसाइज करने वाले लोगों के लिए खानपान का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। कई लोग वर्कआउट के लिए खाली पेट ही चले जाते हैं। ऐसा करने से शरीर पर कई सारे नेगेटिव प्रभाव पड़ने लगता हैं। सुबह उठते ही भूखे पेट में वर्कआउट करने से कमजोरी, बेहोशी जैसी कई समस्या हो सकती है। क्योंकि एक्सरसाइज के समय एनर्जी और स्टेमिना की जरूरत होती है। 

ऐसे में जरूरी है कि आप प्री वर्कआउट फूड का सेवन जरूर करें। चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि वर्कआउट करने से पहले क्या खाना चाहिए और कितने घंटे पहले खाना चाहिए। इस बारे में जानकारी दे रही हैं हेल्थ एक्सपर्ट रति तेहरी

वर्क आउट से पहले किन चीज़ों का सेवन करना चाहिए

PROTIEN

कार्बोहाइड्रेट

प्री वर्कआउट मिल में कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ को शामिल करें इससे आपको एक्सरसाइज के दौरान ऊर्जा मिलेगी। इसे आप लंबे देर तक वर्कआउट कर सकते हैं थकान में कमी होगी। इसके लिए आप कॉम्प्लेक्स कार्ब्स जैसे व्होल ग्रेन, योगर्ट, फ्रूट्स जैसे केला, सेब और वेजिटेबल को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

प्रोटीन

मसल सपोर्ट के लिए आप वर्कआउट से पहले प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ को डाइट में शामिल कर सकते हैं वर्कआउट से पहले प्रोटीन ( कितना प्रोटीन लेना सही होता है) लेना मसल्स बिल्ड करने मसल्स ग्रोथ और मसल्स स्ट्रैंथ को बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप उबले हुए अंडे, फलियां, दाल, ग्रीक योगर्ट, कॉटेज चीज, पनीर का सेवन करें।

हाइड्रेशन

HYDRATION

वर्कआउट करने से पहले खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड करें। अपनी बॉडी और एक्टिविटी के हिसाब से पानी पिए क्योंकि वर्कआउट करते वक्त आपको पसीना निकलता है और इससे आपकी बॉडी डिहाइड्रेटहो सकती है इसके कारण आप चक्कर खाकर गिर सकते हैं आपको बेहोशी का सामना करना पड़ सकता है जरूरी है कि वर्कआउट करने से पहले दो से तीन गिलास पानी जरूर पिएं।

यह भी पढ़ें-डाइट प्लान काम कर रहा है या नहीं? इस ट्रिक से कीजिए पता

वर्कआउट से इतने घंटे पहले करें भोजन

एक्सपर्ट कहती है कि आपका भोजन या नाश्ते का समय आपके वर्कआउट शेड्यूल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। लेकिन आदर्श रूप से आपको एक्सरसाइज करने से एक या दो घंटे पहले भोजन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Belly Fat: पेट की चर्बी को कम करने के लिए डिनर में पिएं यह हेल्दी सूप

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।