herzindagi
image

एक हफ्ते तक खिचड़ी खाने से क्या होगा? डाइट एक्सपर्ट से जानें

खिचड़ी तो हम सभी खाते हैं, खासकर तब जब मन भारी लग रहा हो, पेट में गड़बड़ी हो, तो खिचड़ी खाने से हल्का फील होता है। अब जरा सोचिए अगर आप 7 दिनों तक खिचड़ी खाएं, तो आपकी सेहत को कितना फायदा हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 17:36 IST

खिचड़ी, का भारतीय घरों में एक अलग ही स्थान है। यह साधारण और बेहद पौष्टिक व्यंजन के तौर पर जानी जाती है। हम भारतीय घरों में दो ऐसे वक्त हैं जब खिचड़ी खाई जाती है। पहला जब कोई बीमार होता है, तो खिचड़ी दी जाती है और दूसरा शनिवार को खिचड़ी खाने का रिवाज बरसों से चला आ रहा है। लेकिन हेल्थ कॉन्शियस लोग आजकल कभी भी खिचड़ी खा लेते हैं। इसके अद्भुत फायदे होते हैं, इसमें कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल होता है, कई दमदार मसाले डाले जाते हैं, घी भी इसमें इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 7 दिनों तक लगातार खिचड़ी खाए, तो उसके शरीर पर क्या असर होगा। डाइट एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में।

एक हफ़्ते तक खिचड़ी खाने से क्या होगा?

एक्सपर्ट के मुताबिक खिचड़ी में कई दो तीन तरह की दालें और चावल का इस्तेमाल होता है। दाल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत हैं, तो चावल कार्ब्स का स्रोत है । वहीं इसमें ढे़र सारी हरी सब्जियों का इस्तेमाल होता है, जिसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। खिचड़ी में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो एनर्जी प्रदान करते हैं।

1 (12)

ऐसे में कोई व्यक्ति  1 हफ्ते तक खिचड़ी खाए, तो पाचन तंत्र एकदम दुरुस्त हो सकता है। ज्यादा तेल और मसालेदार वाले भोजन से एसिडिटी, कब्ज  की शिकायत हो जाती है। खिचड़ी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकती है।

खिचड़ी, कार्ब्स ,प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का बढ़िया स्रोत है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है। ऐसे में जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए खिचड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है। खिचड़ी खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है, जिससे गैर जरूरी स्नैकिंग से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें-कार्ब्स छोड़े बिना भी कम किया जा सकता है वजन, जानें कैसे

khichdi-health

खिचड़ी में सभी तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपको उर्जा प्रदान करते हैं। दिन भर एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। लेकिन ध्यान रखें, कि ये सभी फायदे आपको तब ही मिल पाएंगे जब आप खिचड़ी में सब्जियों और मसालों का इस्तेमाल करें। वरना शरीर में कुछ विटामिन और खनिजों की कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-हाई बीपी की है समस्या, तो प्री-वर्कआउट मील में कॉफी की जगह लें ये चीजें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।