एक महीने तक दाल नहीं खाने से शरीर में क्या बदलाव होगा?

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई व्यक्ति एक महीने तक दाल न खाए तो उसके शरीर में क्या बदलाव होंगे

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-05-21, 15:59 IST
what changes happen if i do not eat dal for  month

हम भारतीय लोगों का दाल एक बहुत ही पसंदीदा फूड है। अधिकतर भारतीय दाल चावल, दाल रोटी खाना खूब पसंद करते हैं। यह एक बेहद हेल्दी फूड है और सबसे जरूरी बात कि इसमें प्रोटीन की मात्रा होती है। अब जरा सोचिए कि कोई व्यक्ति एक महीने तक दाल न खाए तो उसके शरीर में क्या बदलाव होगा? चलिए जानते हैं दाल छोड़ने पर शरीर में क्या होता है?

एक महीने तक दाल नहीं खाने से क्या होगा?

why dal is imortant

हैदराबाद के यशोदा अस्पताल की सलाहकार चिकित्सा और डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. के सोमनाथ गुप्ता बताते हैं की शाकाहारी लोगों के लिए न्यूट्रिशन का पावर हाउस दाल ही होता है। दाल के बिना आप डेली प्रोटीन की जरूरत को पूरा नहीं कर सकते हैं। इससे आपकी मांसपेशियां कमजोर हो सकती है खासकर वह लोग जो नॉनवेज नहीं खाते हैं और पूरी तरह से प्रोटीन के लिए वेज फूड पर निर्भर रहते हैं ऐसे में अगर आप भी एक महीने तक दाल का सेवन नहीं करें तो आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती है।

प्रोटीन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपका पाचन भी खराब हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि दाल में फाइबर की मात्रा होती है,जो आपके डाइजेशन को सही रखता है आपको कब्ज जैसी समस्याओं से बचाता है दाल आपके गट में गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है। दाल नहीं खाने से आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी हो सकती है जो कि आपका इम्यूनिटी के साथ ही ओवर ऑल हेल्थ पर असर डाल सकता है।

यह भी पढ़ें-खाने में नमक की जगह डालें ये चीजें, दिल की सेहत में होगा सुधार

dal for protein

एक्सपर्ट कहते हैं की डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर से बात करनी चाहिए, क्योंकि सब की स्वास्थ्य स्थिति अलग-अलग होती है। वही डॉक्टर ने हर दिन 1/2 या 3/4 कब पकी हुई दाल खाने की सलाह देते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप दाल छोड़ना भी चाहते हैं तो आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी थाली में प्रोटीन और फाइबर के अन्य स्रोत शामिल हों। हमेशा याद रखें कि संतुलित आहार ही सेहत की कुंजी है।

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में लहसुन खाते समय इन बातों का रखें ध्यान, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP