एक कप गर्म दूध में अश्वगंधा डालकर पीने से क्या होता है?

रात को सोते वक्त अमूमन सभी लोग दूध पीते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक कप गर्म दूध में अश्वगंधा पाउडर डालकर पीने से कितने फायदे हो सकते हैं। इससे अच्छी नींद लेने में मदद मलिती है साथ ही, मेंटल हेल्थ में सुधार होता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-11, 16:38 IST
image

दूध को संपूर्ण आहार माना जाता है। इसमें उचित मात्रा में हर तरह के पोषक तत्व होते हैं। अमूमन लोग रात के वक्त एक गिलास या कप गर्म दूध जरूर पीते हैं। कुछ लोग इसमें कॉफी डालकर पीते हैं, तो कुछ हल्दी डालकर पीते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक कप गर्म दूध में अश्वगंधा पाउडर डालकर पीने से क्या होता है। आइए जानते हैं, इस आर्टिकल में विस्तार से। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत कौर जानकारी दे रही हैं।

एक कप गर्म दूध में अश्वगंधा डालकर पीने से क्या होता है?

ashwagandha  with warm milk

अश्वगंधा एक बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी में शुमार है। इसे बरसों से कई स्वास्थ्य लाभों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। गर्म दूध में इसका सेवन किया जाए तो इससे आपको काफी फायदा हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक अश्वगंधा और दूध एक बेहतरीन संयोजन है। दूध में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड मौजूद होता है, जो मेलाटोनिन हार्मोन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है, जिससे नींद बेहतर होती है।

वहीं, अश्वगंधा एक एडाप्टोजेन है, जो शरीर को तनाव से निपटने में मदद करता है। गर्म दूध के साथ इसका सेवन करने मांसिक शांति मिलती है और चिंता में कमी आती है। यह मस्तिष्क के कार्यों को बेहतर बनाता है और स्मरण शक्ति को बढ़ावा देता है। इससे हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। वहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें-Sound Sleep: करवट बदलते हुए नहीं काटनी पड़ेगी रात, अच्छी नींद लाने में मदद करेगी यह देसी चाय

कैसे करें सेवन

ashwagandha for mental health

  • एक कप गर्म दूध लें।
  • आधा या एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर डालें।
  • स्वाद के लिए शहद या गुड़ मिलाएं।
  • रात को सोने से 30 मिनट पहले पिएं।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बदलें ये 5 आदतें, कुछ हफ्तों में दिख सकता है असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP