herzindagi
specific food combinations that prevent migraine triggers

बार-बार माइग्रेन होता है ट्रिगर, तो इन फूड कॉम्बिनेशन से मिलेगा काफी आराम

अगर आपको माइग्रेन की शिकायत है और इसलिए आपको बार-बार सिर में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में कुछ फूड कॉम्बिनेशन से आपको आराम मिल सकता है। जानिए इस लेख में।  
Editorial
Updated:- 2025-09-06, 11:00 IST

माइग्रेन यकीनन काफी परेशान कर देने वाला होता है। जब भी माइग्रेन ट्रिगर होता है तो सिर्फ सिरदर्द की समस्या ही नहीं होती है, बल्कि इससे आपकी नींद से लेकर मूड तक सब गड़बड़ा जाता है। माइग्रेन में होने वाला सिरदर्द आम नहीं होता। यह आपको बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है। यहां तक कि कई बार तो इसे सहन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम दवाइयों का सहारा लेते हैं। दवाइयां यकीनन हमें काफी हद तक आराम दिला सकती हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपको बार-बार माइग्रेन ट्रिगर ही ना हो तो ऐसे में आपको अपने खाने की थाली पर फोकस करना चाहिए।

आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन आप दिनभर में क्या खाती हैं या फिर अपनी थाली में खाना किस कॉम्बिनेशन में रखती हैं, इसका गहरा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। अगर आपका फूड कॉम्बिनेशन सही होता है तो इससे आप माइग्रेन सहित कई हेल्थ प्रोब्लम्स को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बता रही हैं, जिनसे आपको माइग्रेन से काफी आराम मिल सकता है-

खीरे के साथ लें दही

अगर आप चाहें तो दोपहर में खाने के साथ खीरेका रायता ले सकती हैं। इससे आपको यकीनन फायदा मिलेगा। दरअसल, खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है, जो बॉडी को हाइड्रेट रखता है। वहीं, दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पेट को शांत रखते हैं। अक्सर यह देखने में आता है कि डिहाइड्रेशन और पाचन की गड़बड़ी माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप खीरे के साथ दही का सेवन करती हैं तो इससे ना केवल पेट को ठंडक मिलती है, बल्कि यह गैस्ट्रिक सिरदर्द को भी रोकता है।

specific food combinations that prevent migraine triggers1

ब्राउन राइस के साथ खाएं दाल व सब्ज़ियां

अगर आपको अक्सर दोपहर के समय सिरदर्द की शिकायत होती है तो ऐसे में आप अपने लंच में ब्राउन राइस के साथ दाल व सब्जियों का सेवन करें। दरअसल, ब्राउन राइस में कॉम्प्लेक्स कार्ब्स होते हैं जो एनर्जी को स्टेबल रखने में मदद करते हैं। वहीं, दूसरी ओर दाल से प्रोटीन और मैग्नीशियम मिलता है। जबकि, सब्जियां एंटी-ऑक्सीडेंट्स देती हैं। इस कॉम्बिनेशन से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है और दोपहर में होने वाले सिरदर्द से आराम भी। अच्छी डाइट प्लान का फॉलो करना हर तरह की बीमारी से छुटकारा दिलाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या पेशाब में खून आने का मतलब सिर्फ कैंसर होता है? एक्सपर्ट से जानें

specific food combinations that prevent migraine triggerss

हल्दी दूध के साथ लें खजूर

अगर आपको माइग्रेन की शिकायत है तो ऐसे में आपको रात को सोने से पहले हल्दी दूध के साथ दो खजूर का सेवन करना चाहिए। दरअसल, हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी है, जबकि दूध में पर्याप्त कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है। वहीं, खजूर में मौजूद नेचुरल शुगर रातभर एनर्जी बैलेंस रखती है। इससे आपको सुबह खाली पेट माइग्रेन की शिकायत नहीं होती है। यह आसान हेल्थ टिप्स हैं, जिसे आप रोज फॉलो कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें- ये साइलेंट सिग्नल बताते हैं कि लो रहने लगा है आपका बीपी, इन्हें न पहचानना बन सकता है आपकी जान का दुश्मन

specific food combinations that prevent migraine triggerssdf

तरबूज के साथ लें कद्दू के बीज

अक्सर डिहाइड्रेशन की वजह से भी माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है। ऐसे में तरबूज का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है। यह हाइड्रेशन के साथ-साथ ठंडक भी देता है। आप इसके साथ मैग्नीशियम और ज़िंक से भरपूर कद्दू के बीजों का सेवन करें। इससे नसों को आराम मिलेगा। यह कॉम्बो डिहाइड्रेशन और मिनरल की कमी से होने वाले माइग्रेन को रोकने में मदद करेगा। आप इसे स्नैक के रूप में खा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।