पेशाब का रंग या तो पीला होता है या जब आप अपनी ज्यादा पीते हैं, तो सफेद होता है। लेकिन कई बार पेशाब का रंग लाल खून के जैसा नजर आता है,तो ऐसे में डर लगना स्वाभाविक है।अक्सर इस लोग गंभीर बीमारी कैंसर से जोड़ देते हैं। लेकिन क्या वाकई हर बार पेशाब में खून आना कैंसर का संकेत होता है। ऐसा जरूरी नहीं है... आज हम आपको इसके कुछ अन्य कारण बता रहे हैं जो सामान्य होते हैं और इलाज करने के बाद ठीक भी हो जाते हैं। dr soubeer ghosh,consultant nephrologist PSRI hospital इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक पेशाब में खून आने के पीछे दवाइयां का असर भी हो सकता है। कई बार हम इंफेक्शन वगैरह को कम करने के लिए कुछ ऐसी दवाई खाते हैं, जिस वजह से पेशाब का रंग लाल या नारंगी नजर आ सकता है, जो हम लोगों को खून जैसा दिखता है। इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
दूसरा कारण खानपान और डाइट हो सकता है। कई बार लोग चुकंदर का सेवन ज्यादा कर लेते हैं। इसमें पिगमेंट होता है जिसकी वजह से पेशाब का रंग लाल हो सकता है। इस समस्या को हम बीटूरिया भी कहते हैं।
वहीं जो लोग बहुत ज्यादा वर्कआउट करते हैं,वजन उठाते हैं। जैसे एथलीट वगैरा, तो इससे उनकी किडनी या ब्लैडर में सूजन आती है, जिस वजह से अस्थाई खून पेशाब में आ सकता है।
यह भी पढ़ें-अगर आप एक साल तक कान की सफाई न करें तो क्या होगा?
यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन में पेशाब से खून आना आम लक्षण होता है। जब यूटीआई होता है तो बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में जलन पैदा करते हैं और लाल रक्त कोशिकाओं को आपके मूत्र मार्ग में जाने का कारण बन सकते हैं।
मूत्र मार्ग या गुर्दे में पथरी होने के कारण भी ऐसा हो सकता है। पथरी की वजह से यूरिनरी ट्रैक्ट लाइनिंग में इंजरी हो जाती है, जिस वजह से ब्लीडिंग हो सकती है।
यह भी पढ़ें-क्या आप भी सोचती हैं हाइपोथायरायडिज्म सिर्फ हार्मोनल प्रॉब्लम है? गलत! ये 3 बीमारियों का हो सकती है संकेत
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।