वजन घटाने के लिए इस तरह डाइट में शामिल करें सोया चंक्स

क्या आप भी वजन घटाने के लिए कोई हेल्द विकल्प की तलाश में हैं। सोया चंक्स की यह रेसिपी आपके बहुत काम आ सकती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-07, 16:06 IST
Does soyabean help in weight loss

वेट लॉस करना बहुत ही कठिन काम है। हालांकि सही तरीके से किया जाए तो आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा। एक्सरसाइज के साथ ही सही खान पान को फॉलो करना जरूरी होता है,खासकर ऐसे खाद्य पदार्थ जो आपकी जर्नी को बूस्ट करे,आज हम आपको एक्सपर्ट के बताए एक ऐसे फूड आइटम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे खाने से आपको वजन घटाने में काफी मदद मिलेगी। इस बारे में Dietician Gauri Anand | Health Coach | ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर जानकारी साझा की है।

सोया चंक्स कैसे बनाने की सामग्री

  • एक कप सोया चंक्स
  • धनिया पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • दही -1 कप
  • सरसो ऑयल- 1 चम्मच
  • हरी मिर्च- 2 बारीक कटा हुआ

यह भी पढ़ें-डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतों में रामबाण है 1 चम्मच घी, ऐसे करें डाइट में शामिल

soya chunks for weight

विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर गैस पर चढ़ाएं।
  • पानी में उबाल आने के बाद इसमें सोया चंक्स डालें।
  • इसे अच्छी तरह से उबलने दें।
  • जब यह सॉफ्ट हो जाए तो इसे छानकर ,एक बार साफ पानी से धो लें।
  • अब इसे 20 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें।
  • जब सोया चंक्स ठंडा हो जाए तो इसे मैरिनेट करें।
  • मेरिनेशन के लिए सभी मसालों को दही में डाल कर मिलाएं,और सोया चंक्स में मिश्रण को डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • मैरिनेश के लिए कम से कम 20 से 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें।
  • अब एक पैन चढ़ाएं,इसमें 2 बूंद तेल डाल कर मैरिनेटेड सोयाबीन डाल दें।
  • इसे कुछ देर ढक कर पकाएं।
  • जब तैयार हो जाए तो इसके ऊपर बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाल दें।
  • तैयार है आपका हेल्दी सोया चंक्स

सोया चंक्स के फायदे

एक्सपर्ट गौरी आनंद के मुताबिक सोया चंक्स को बहुत ही हेल्दी तरीके से तैयार किया जाता है इस वजह से इससे कोई नुकसान नहीं होता है। वहीं इसमें फाइबर और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है,अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आपको तृप्ति मिलती है। कुछ देर तक आप किसी भी तरह की अन्हेल्दी चीजें खाने से बच जाते हैं। कैलोरी और फैट्स का इनटेक कम होता है, वहीं यह मेटाबॉलिज को भी बूस्ट करता है,जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती है। वेट लॉस जर्नी में यह आइटम आपके लिए काफी आदर्श साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- वर्कआउट से पहले खाएंगे केला तो मिलेंगे ये बेहतरीन लाभ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP