बड़े से डब्बे में आता है श्रद्धा कपूर का खाना

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। लेकिन, आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि श्रद्धा बहुत बड़ी फूडी हैं। जी हां, पतली दुबली सी श्रद्धा को खाने का बड़ा शौक है और ख़ास कर अपने घर का खाना।

shradha kapoor eating lunch

हाल ही में हमसे ख़ास मुलाकात के दौरान श्रद्धा ने हमें अपनी फूडी कहानी सुनाई। आपको बता दें कि श्रद्धा जब भी शूटिंग पर पहुंचती हैं, उनके साथ एक बड़ा सा लंच बॉक्स भी सेट पर आता है। श्रद्धा ने बताया, "मुझे घर का खाना बहुत पसंद है, अगर मैं मुंबई में शूट कर रहीं हूं तो मेरे साथ लंच बॉक्स ज़रूर होता है। और कहीं बाहर भी जाना होता है तो मैं कोशिश करती हूं कि घर से कुछ न कुछ लेते चलूं।"

श्रद्धा ने कहा कि वो महाराष्ट्रियन खाने की बहुत बड़ी फैन हैं। बिरयानी और मटन के साथ वो सात अलग-अलग तरह की चटनियों का मज़ा लेती हैं। और हाल ही में उन्होंने यह मज़ा अपनी आने वाली फ़िल्म 'साहो' की कास्ट के साथ भी लिया, जिसमें उनके साथ 'बाहुबली' एक्टर प्रभास भी हैं। "बिरयानी और मटन के अलावा मुझे डोसा भी बहुत पसंद हैं। मेरी मां को भी मेरे खाने के बारे में पता है तो वो इस बात का बहुत ध्यान रखतीं हैं कि मेरे खाने में मेरी पसंदीदा चीज़े ज़रूर हों।" श्रद्धा ने कहा।

कुकिंग के शौक के बारे में पूछने पर श्रद्धा ने बताया कि उन्हें खाना बनाना काफ़ी पसंद हैं मगर, वो अच्छा खाना नहीं बना पाती। श्रद्धा ने कहा, "मैं अपनी मां से महाराष्ट्रियन खाना ही बनाना सीखना चाहती हूं। मैंने एक-दो बार किचन में हाथ भी आज़माया मगर, उतना स्वादिष्ट खाना नहीं बना पाई।" श्रद्धा ने बताया कि उन्हें बहुत अफ़सोस है कि वो खाना नहीं बना पातीं मगर, सीखने का शौक उन्हें बहुत है और उन्हें यकीन है कि एक दिन वो किचन के कामों में भी माहिर हो जाएंगी।

श्रद्धा ने कहा कि जब वो हाल ही में फ़िल्म की शूटिंग के लिए कलकत्ता गई थीं तो उन्होंने वहां के लोकल स्ट्रीट फ़ूड के भी मज़े लिए थे। "मैं पागलों की तरह वहां की मिठाइयों पर टूट पड़ी थी। गोलगप्पे और मिष्टी दही मैंने जम कर खाई।" श्रद्धा ने कहा। दूध से बनीं मिठाइयां भी श्रद्धा को बहुत पसंद है और कोलकाता तो दूध से बनीं मिठाइयों के लिए बड़ा फेमस है।

स्ट्रीट फ़ूड से अपने प्यार को लेकर श्रद्धा ने एक कहानी भी हमें सुनाई, उन्होंने कहा, "मुझे चाट, भेलपूरी, सेवपूरी और पानीपूरी बहुत पसंद है। 'आशिकी 2' के समय मैं एक बार सड़क पर पानी पूरी खा रही थी कि मैंने पास से गुज़रतीं कुछ लड़कियों की बाते सुनीं, वो कह रहीं थी कि 'अरे! ये तो आशिकी वाली हीरोइन है', यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मुझे लगा हां! अब मैं फ़ेमस हो चुकीं हूं। इसलिए अब मुझे स्ट्रीट फ़ूड और पसंद आने लगा है।"

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP