क्या वाकई मानसून में नहीं खानी चाहिए हरी सब्जियां? जानें

 मानसून में हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से सेहत को क्या-क्या नुकसान पहुंच सकते हैं और क्या इन्हें खाना बिल्कुल छोड़ देना चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।

why should we avoid green leafy vegetables in monsoon

गर्मी के बाद मानसून सभी को राहत देता है। लेकिन मानसून अपने साथ कई बीमारियों का खतरा भी लेकर आता है। बारिश में डाइट में कई बदलाव किए जाने चाहिए। इस मौसम में सेहतमंद रहने के लिए कुछ चीजों को डाइट से अवॉइड करना चाहिए। इस मौसम में कुछ लोग हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खाने की सलाह देते हैं। क्या वाकई सेहत के लिए फायदेमंद हरी पत्तेदार सब्जियों को बारिश के मौसम में खाने की मनाही होती है? इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन राधिका गोयल दे रही हैं। राधिका सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

क्या मानसून में नहीं खानी चाहिए हरी पत्तेदार सब्जियां?

tips to eat green leafy vegetables in monsoon

एक्सपर्ट की मानें तो हरी पत्तेदार सब्जियां यूं तो न्यूट्रिशन्स से भरपूर होती हैं। लेकिन मानसून में अगर आप इन्हें खाती हैं, तो आपको बहुत सावधानी रखनी चाहिए और इन्हें लिमिट में ही खाना चाहिए। एक्सपर्ट की मानें तो इन्हें पूरी तरह से छोड़ने की जरूरत नहीं है, लेकिन बारिश में हरी पत्तेदार सब्जियों को लिमिट में खाएं और कुछ बातों का खास ख्याल रखें।

मानसून में क्यों नहीं खानी चाहिए हरी पत्तेदार सब्जियां?

हरी पत्तेदार सब्जियां जमीन के अधिक संपर्क में होती है। इसी वजह से ये पानी के ज्यादा संपर्क में आती हैं और इससे बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से इनके दूषित होने की संभावना अधिक बनी रहती है। अगर इन्हें आप सही से धोए बिना बनाती हैं, तो उनमें फंगल बीजाणु पैदा हो सकते हैं और खाने से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं। मानसून में उगाई गई हरी पत्तेदार सब्जियों में कीटनाशकों के अवशेष ज्यादा हो सकते हैं। मानसून में हरी सब्जियों से डाइजेशन और गैस की समस्या भी हो सकती है। बारिश के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों (इस ट्विस्ट के साथ बनाएं हरी सब्जी) के खराब होने का खतरा अधिक होता है, ऐसे में उन्हें स्टोर करना भी मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें-बारिश के मौसम में स्किन का इस तरह रखें खास ध्यान

मानसून में हरी पत्तेदार सब्जियां खाते वक्त फॉलो करें ये टिप्स

harms of green leafy vegetables in monsoon

हरी पत्तेदार सब्जियों को बारिश के मौसम में खाने से पहले अच्छे से साफ करना जरूरी है। साथ ही इन्हें मार्केट से भी फ्रेश खरीदना चाहिए और ताजा ही बनाकर खाना चाहिए। इन्हे कच्चा बिल्कुल न खाएं। आप चाहें तो घर में इंडोर गार्डिनिंग की मदद से भी कुछ सब्जियां (सब्जी खरीदने के टिप्स) घर पर भी उगा सकती हैं। हरी पत्तेदार सब्जियों को अगर आप स्टोर कर रही हैं तो इन्हें फ्रिज में रखें और अधिक नमी से दूर रखें।

यह भी पढ़ें- मानसून में रहना चाहते हैं हेल्दी? खान-पान से जुड़ी इन आदतों में करें बदलाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP