डाइट में शामिल करें ये चार चीजें, चेहरे पर बनी रहेगी ताजगी

स्किन पर ताजगी और ग्लो बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको ये 5 तरफ के खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करने से फायदा मिल सकता है। इसमें लाल शिमला मिर्च, गाजर, शकरकंद, पालक जैसे खाद्य पदार्थ शामलि हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-10, 18:26 IST
image

चमकती त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है। खासकर, महिलाएं चाहती हैं कि लंबे समय तक उनकी त्वचा जवान और दमकती हुई बनी रहे। लेकिन, बदलती लाइफस्टाइल,तनाव और गलत खानपान के कारण त्वचा पर बुढ़ापे लक्षण जल्दी नजर आने लगते हैं। अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं,तो अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करना जरूरी है। हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देंगे और उसे हाइड्रेट और यूथफुल बनाए रखेंगे। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

have these 5 superfoods for youthful skin

डाइट में पालक का सेवन जरूर करें। इसमें आयरन और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। यह त्वचा को डिटॉक्स करता है और डैमेज स्किन सेल्स की रिपेयरिंग में मदद करती हैं।

रेड बैल पेपर का सेवन भी जरूर करें। यह विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है, जो कोलेजन के निर्माण में मदद करता है। कोलेजन स्किन को टाइट और फर्म बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है, जिससे झुर्रियां कम होती हैं।

गाजर को भी डाइट का हिस्सा बनाएं। इसमें बीटा कैरोटीन और विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है। यह स्किन को रिपेयर और टैनिंग को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से त्वचा की रंगत निखरती है।

यह भी पढ़ें-पीरियड के दर्द में पेनकिलर से ज्यादा असर कर सकती है यह देसी चाय, नानी-दादी भी मानती हैं गुणकारी

superfoods for youthful skin

स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट रखने के लिए आप खीरे को डाइट का हिस्सा बनाएं। खीरा में वाटर कंटेंट ज्यादा होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को भी कम करता है।

शकरकंद में मौजूद विटामिन ए और बीटा कैरोटीन त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं। यह त्वचा की नमी को बनाए रखता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। इससे त्वचा जवां दिखती है।

यह भी पढ़ें-क्या शुगर के मरीज गुड़ वाली चाय पी सकते हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP