वजन कम करने के साथ हड्डियों को भी मजबूत बनाती है यह सब्जी

मशरूम को डाइट में शामिल करने से आपकी हड्डियों को मजबूती मिल सकती है साथ ही इससे वजन भी कम करने में मदद मिलती है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-23, 15:51 IST
Mushroom nutrients for strong bones

मशरूम ना तो फल है और ना ही सब्जी बल्कि यह खाई जाने वाली एक फंगस है। दिखने में यह बिल्कुल छतरी जैसा होता है। लोग इसे खूब चाव से पसंद करते हैं। इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को मालूम है कि मशरूम सेहत के लिए काफी लाभकारी है, जी हां अगर आप वजन घटाना चाहते हैं और हड्डियों को मजबूती देना चाहते हैं तो मशरूम आपके लिए एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे।

हड्डियों के लिए फायदेमंद है मशरूम

 fresh mushrooms

मशरूम की सब्जी खाने से आपकी हड्डियों को मजबूती मिल सकती है वह ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें विटामिन डी का अच्छा स्रोत है विटामिन डी हड्डियों को मजबूत बनाता है और कैल्शियम के अवशोषण में सहायता करता है। इसमें विटामिन b12 भी होता है यह भी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कारक है इससे बोन डेंसिटी को बनाए रखने में मदद मिलती है। इसमें कॉपर और फॉस्फोरस जैसे आवश्यक मिनरल्स भी पाए जाते हैं जिससे हड्डियों की संरचना को मजबूती मिलती है।इस तरह से यह हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है।

वजन भी करता है कम

close up mushrooms

अगर आप वेट लॉस जर्नी में है तो भी आप मशरूम की सब्जी को डाइट में शामिल कर सकते हैं, बशर्ते इसमें तेल और मसाले की कमी होनी चाहिए मशरूम में घुलनशील फाइबर होता है जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। इससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी खाने से बच जाते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। यह मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मदद करता है। इस तरह से यह वजन घटाने में मददगार है।

वहीं कुछ लोगों को मशरूम से एलर्जी भी होती है ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह पर ही इसे डाइट में शामिल करें।

यह भी पढ़ें-एंटी-न्यूट्रिएंट्स सेहत के लिए क्यों जरूरी हैं?

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP