herzindagi
Foods you should avoid pairing with lemon

खाने की इन चीजों में नींबू डालना पड़ सकता है भारी, जानिए एक्सपर्ट की राय

खाने को चटपटा बनाने के लिए अगर आप भी नींबू का इस्तेमाल करती हैं तो आपको भूलकर भी इन चीजों में नींबू नहीं डालना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2024-07-22, 14:24 IST

नींबू हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। चाहे सलाद हो या चाट हो हम खाने की चीजों में नींबू का इस्तेमाल करना नहीं भूलते हैं। हालांकि कई बार हम गलत चीजों में केवल स्वाद के लिए नींबू डाल देते हैं। ऐसे में यह ना केवल आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है बल्कि आपको हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐस में हमने डायटीशियन डॉक्टर साहिल सिंगला से बातचीत की है। उन्होंने हमें इस विषय पर कई मुख्य बातें बताई हैं।

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

use lemon

नींबू के रस में एसिडिटी होती है जो दूध के साथ मिलाने पर उसे फाड़ देती है। अगर आप दूध में नींबू डालते हैं तो गैस, एसिडिटी और अन्य पाचन से जुड़ी समस्या का आपको सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको दूध, दही या अन्य डेयरी उत्पादों में नींबू का रस नहीं मिलाना चाहिए।

ग्रीन लीफी वेजिटेबल्स

lemon hacks

लीफी वेजिटेबल्स में पहले से ही कुछ मात्रा में ऑक्सालेट्स होते हैं। ऐसे में नींबू का रस ऑक्सालेट्स की मात्रा को और बढ़ा सकता है। ऐसे में किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको पत्तेदार सब्जियों में नींबू का रस डालने से बचना चाहिए।

मसालेदार खाना

कई लोग मसालेदार खाना में भी नींबू का इस्तेमाल करते हैं। इन खानों में पहले से ही एसिडिटी बढ़ाने वाले तत्व मौजूद होते है जो आपके पाचन की समस्या को खराब कर सकता है। ऐसे में एसिडिटी से बचने के लिए आपको भूलकर भी मसालेदार खाना में नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Lemon Water Health Tips: अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से क्यों करनी चाहिए

डायटिशियन एक्सपर्ट साहिल सिंगला का कहना है, "नींबू का रस कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है, लेकिन इसका उपयोग संतुलित मात्रा में ही करना चाहिए। अगर आप इसका सेवन कुछ खाद्य पदार्थों के साथ करती हैं तो आपको पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें- नींबू पानी इस वक्त पिएंगे तो मिलेगा भरपूर फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

Image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।