herzindagi
mint and mango shake for fast weight loss

वजन घटाने के लिए बेस्ट है यह जूस, ब्रेकफास्ट में पीने से मिलेगा फायदा

वजन घटाने के लिए आप भी जद्दोजहद कर रहे हैं तो इन खास जूस को डाइट में शामिल करने से आपको काफी मदद मिल सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 17:16 IST

वजन घटाना आजकल सबसे मुश्किल कामों में से एक है। लोग घंटो जिम में पसीने बहाते हैं, एक्सपर्ट के बताए डाइट प्लान को फॉलो करते हैं लेकिन वजन है कि घटने का नाम ही नहीं लेता। आप भी बढ़ते वजन से परेशान है परेशान न हो, हम आपके लिए एक बहुत ही टेस्टी सी जूस की रेसिपी लाएं हैं जिसे पीने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है। इस बारे में डायटीशियन सिमरन भसीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर की है।

वजन घटाने में मददगार है मैंगो-मिंट जूस

weight loss tips with mango

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप ब्रेकफास्ट में मैंगो-मिंट का जूस पीते हैं तो इससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है। दरअसल आम में भरपूर मात्रा में डायटरी फाइबर होता है,अगर सुबह के वक्त आप इसका सेवन करते हैं तो आपको लंबे वक्त वक्त तक भूख नहीं लगती है,यह एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है। वहीं इसमें मौजूद मिंट पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है। यह विषाक्त पदार्थों और अशुद्धियों को कम करने में मदद करता है। इस तरह से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है। ध्यान रहे कि आपको इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करने से फायदा मिलेगा।

आम-पुदीना जूस बनाने की सामग्री

  • पका हुआ आम - 1 कटोरी
  • एक कप पानी
  • पुदीने के पत्ते -10 से 12
  • नींबू का रस - 1 चम्मच
  • आइस क्यूब -जरूरत के मुताबिक

यह भी पढ़ें-एक्ने से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 4 विटामिन्स

आम-पुदीना जूस बनाने की विधि

weight loss diet

  • सबसे पहले आम को चॉप्ड कर लें।
  • अब ब्लेंडर में एक कप पानी डालें।
  • इसमें आम के टुकड़ों को डालें।
  • इस मिश्रण में नींबू निचोड़ दें।
  • इसमें पुदीने के पत्ते डालें और इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • जूस बन के तैयार है आप इसे गिलास में निकाल लें।
  • आइस क्यूब डाल कर आनंद लें

यह भी पढ़ें-वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

 इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।