लेमन वाटर या खीरे का वाटर, जानिए समर में कौन सा है अधिक हेल्दी

गर्मी के दिनों में लेमन वाटर और खीरा वाटर में से कौन सा आपके लिए अधिक हेल्दी है, जानिए एक्सपर्ट से। 

know the difference between lemon water and cucumber water

गर्मी का मौसम आते ही हम सभी कई तरह की अलग-अलग ड्रिंक्स का सेवन करना शुरू करते हैं। दरअसल, इस मौसम में शरीर की पानी संबंधी जरूरतें बढ़ जाती हैं और केवल प्लेन पानी पीने का मन नहीं करता है, इसलिए लोग कई तरह की हेल्दी ड्रिंक्स के ऑप्शन की तलाश करते हैं। गर्मी के दिनों में नींबू पानी से लेकर नारियल पानी तक कई तरह की ड्रिंक्स का सेवन किया जाता है।

health expert

हालांकि, अगर गर्मी के दिनों के लिए बेहद हेल्दी व पॉपुलर ड्रिंक्स की बात हो तो उसमें नींबू पानी व खीरा वाटर को प्राथमिकता दी जाती है। जहां नींबू पानी गर्मी में सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय पदार्थ है, वहीं खीरे के कूलिंग इफेक्ट आपको ठंडक प्रदान करते हैं और शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों ड्रिंक्स में से अधिक सेवन किसका किया जाना चाहिए। दरअसल, इन दोनों ही ड्रिंक्स के अपने कुछ लाभ हैं, जिनके आधार पर आप अपने लिए एक बेहतरीन ड्रिंक की तलाश कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डायटीशियन रितु पुरी आपको इन दोनों ड्रिंक्स के बारे में विस्तारपूर्वक बता रही हैं-

लेमन वाटर के फायदे

summer drinks

नींबू का पानी सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाता है। नींबू पीएच बैलेंस करता है, वेट लॉस में मदद करता है और शरीर को हाइड्रेट भी रखता है। इतना ही नहीं, नींबू पानी पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। स्किन को साफ और चमकदार बनाने के लिए भी लेमन वाटर को लाभदायक माना गया है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में ये 6 देसी ड्रिंक्स पीने से आप रहेंगी एनर्जी से भरपूर

खीरा वाटर के फायदे

summer drink

खीरे के पानी के भी अपने फायदे हैं। खीरे का पानी एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है। खीरा पानी विटामिन के का एक अच्छा स्रोत है, विटामिन के शरीर को प्रोटीन बनाने में मदद करता है जो रक्त के थक्के के साथ-साथ मजबूत हड्डियों के निर्माण के लिए आवश्यक हैं। खीरे का पानी रक्तचाप के स्तर को कम करने में मदद करता है। अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो खीरे के पानी का सेवन किया जा सकता है। वहीं, गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडक प्रदान करने के लिए और हीट को बैलेंस करने के लिए खीरे के पानी को बेहद लाभदायक माना जाता है, क्योंकि इसमें कूलिंग इफेक्ट होते हैं। खीरे का पानी आपकी स्किन को भी अधिक ग्लोइंग बनाता है।(खीरे के ये पैक बालों और चेहरे पर लाते हैं गजब का ग्‍लो)

इसे भी पढ़ें:इन लोगों के लिए दही का सेवन हो सकता है नुकसानदायक, कहीं आप भी तो लिस्ट में शामिल नहीं

कौन सा ड्रिंक है अधिक हेल्दी

summer healthy drinks

यूं तो खीरा वाटर और लेमन वाटरदोनों ही हेल्दी ड्रिंक्स हैं, जो शरीर पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। लेकिन अगर दोनों ड्रिंक्स की तुलना की जाए और मौसम के मिजाज को देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि गर्मी के दिनों में खीरे के पानी का सेवन करना अधिक लाभदायक होगा, क्योंकि इसमें कूलिंग इफेक्ट होते हैं, जो आपको गर्मी में भी ठंडक का अहसास करवाते हैं। वहीं लेमन वाटर को ठंड के दिनों में पीना अधिक फायदेमंद रहता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है, जो आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करता है और इस मौसम में होने वाले फ्लू और कोल्ड की संभावनाओं को कम करता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP