herzindagi
What are the best fruits to eat for diabetics

क्या अमरूद खाने से डायबिटीज मैनेज हो सकती है? जानिए एक्सपर्ट की राय

क्या आप डायबिटीज मैनेज करने के लिए कोई उपाय की तलाश कर रहे हैं? आपको अपनी डाइट में अमरूद को शामिल करना चाहिए। ये डायबिटीज के प्रबंधन में मदद कर सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-09-13, 13:46 IST

Is guava control diabetes: डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक लाइलाज बीमारी है। इस समस्या में शरीर इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है या इसका ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाता है। शरीर में इंसुलिन की कमी से स्थिति बिगड़ने लगती है और ये ओवरऑल हेल्थ को प्रभावित करती है। हालांकि सही लाइफस्टाइल और सही खानपान को फॉलो कर के डायबिटीज को मैनेज किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अमरूद डायबिटीज को मैनेज करने में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस जानकारी को साझा कर रही हैं डायटीशियन शीनम मल्होत्रा।

क्या अमरूद खाने से डायबिटीज मैनेज हो सकती है? (Does guava maintain blood sugar)

rich in fiber

लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ बहुत धीरे-धीरे अवशोषित होते हैं और ब्लड शुगर के स्तर को स्थिर बनाए रखने में मदद करते हैं। ऐसे में अमरूद डायबिटीज के पेशेंट के लिए फायदेमंद है। अमरूद कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला खाद्य पदार्थ है। यह आसानी से पच जाता है और पेट में धीरे-धीरे अवशोषित होता है और ग्लूकोज के स्तर को बढ़ने नहीं देता। ब्लड में ग्लूकोज को धीरे-धीरे बढ़ता है जो डायबिटीज (कैसे करें डायबिटीज को मैनेज) को नियंत्रित करने में मदद करता है।

फाइबर रिच

अमरूद  फाइबर रिच फल है जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए अच्छा माना जाता है। फाइबर को पचाने में लंबा समय लगता है जिससे आपके शरीर में ग्लूकोज धीरे धीरे रिलीज होता है। इससे शुगर स्पाइक होने का खतरा कम होता है। डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में अमरूद शामिल करना चाहिए।

how to eat guava for diabetes

लो कैलोरी

अमरूद में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. इसलिए ये आपके वजन पर असर नहीं डालता है। अत्यधिक वजन शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल का कारण बन सकता है।

यह भी पढ़ें-फल खाने के ये 3 गोल्डन रूल्‍स अपनाएंगे तो मिलेगा पोषण

विटामिन सी

अमरूद में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। विटामिन सी की कमी शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल पर असर डालती है। इसके साथ ही अमरूद में सोडियम की मात्रा कम और पोटेशियम (शरीर में पोटेशियम कम होने पर दिखते हैं ये लक्षण) की मात्रा अच्छी होती है जो मधुमेह प्रबंधन के लिए जरूरी पोषक तत्व है।

यह भी पढ़ें-घर में कोई नहीं खाता हरी सब्जियां तो इन ट्विस्ट के साथ करें उसे सर्व

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।