डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन, अगर आप सही आहार का चयन करते हैं, तो इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रह सकता है और आप लंबे वक्त तक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक्सपर्ट के बताए एक ऐसे डोसे के बारे में बता रहे हैं जो प्रोटीन फाइबर और कम ग्लाइसमिक इंडेक्स वाला है। यह शुगर लेवल को संतुलित रखने में सहायक होता है और , इंसुलिन रेजिस्टेंस के लिए बेहतरीन माना जाता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट आइना सिंगला ने जानकारी साझा की है।
सामग्री
View this post on Instagram
- काला चना -1/2 कप
- लोबिया-1/2 कप
- उरद दाल-1/2 कप
- चावल-1 कप
- सोया चंक्स -1/2 कप भिगोकर पिसा हुआ
- मेथी दाना- 1 टीस्पून
- पोहा-1/2 कप
- नमक-जरूरतअनुसार
- पानी-जरूरतअनुसार
- तेल जरूरतअनुसार
विधि
- काला चना, लोबिया, उड़द दाल, चावल और मेथी दाने को 8 घंटे के लिए भिगो दें।
- पोहा को अलग से 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।
- सोया चंक्स को भी भिगोकर रख दें।
- अब सभी सामग्री को एक साथ पीसकर एक मुलायम बैटर बना लें।
- इसमें नमक डालकर 8 से 10 घंटे के लिए फर्मेंटेड होने के लिए छोड़ दें।
- फिर तवे पर थोड़ा तेल लगाकर बैटर को डालें और कुरकुरा होने तक पकाएं।
- इसे चटनी या दही के साथ सर्व करें।
यह भी पढ़ें-ब्लड शुगर लेवल को मैनेज कर सकता है धनिया, जानिए कैसे
डोसा के फायदे
यह डोसा प्रोटीन से भरपूर होता है। प्रोटीन का सेवन ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करता है। यह शरीर में इंसुलिन के प्रभाव को बेहतर बनाता है।
यह कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला है जिससे ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल में रहता है और इन्सुलिन रेजिस्टेंस से बचाव होता है।
इसके अलावा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होने की वजह से यह आपको लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस करता है, जिससे आप ओवर ईटिंग से बच जाते हैं जो की वेट मेंटेन करने में मदद करता है। इससे भी इन्सुलिन रेजिस्टेंस को कम करने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें-वर्कआउट से पहले नारियल पानी पीने से मिलते हैं ये गजब के फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों