शादी किसी भी लड़की के लिए बेहद खास दिन है। इस खास मौके पर सभी लड़कियां बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं। बेशक शादी के खास दिन पर ब्राइडल ग्लो यूं भी आपके चेहरे पर होता है। चेहरे पर निखार लाने, वजन कम करने और बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए, लड़कियां सारी कोशिशें करती हैं। शादी के कुछ दिन पहले से स्किन केयर और हेयर केयर लगभग सभी लड़कियां शुरू कर देती हैं। इसके साथ ही, वजन को कम करने के लिए, डाइट और एक्सरसाइज को फॉलो करना भी जरूरी है। बालों को लंबा-घना और मजबूत बनाने के लिए, डाइट में बदलाव भी जरूरी है। शादी होने से कुछ दिन पहले से अगर आप डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करेंगी, तो इससे खास मौके पर आपके बाल चमकदार और मुलायम नजर आएंगे। इस बारे में डाइटिशियन गौरी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
शादी से कुछ दिन पहले डाइट में शामिल करें ये चीजें, बाल बनेंगे मजबूत और चमकदार
- अगर आपकी जल्दी शादी होने वाली है, तो डाइट में प्रोटीन रिच फूड्स जैसे अंडे, दाल और नट्स को शामिल करें। इनसे बाल मजबूत होते हैं और बालों की ग्रोथ बढ़ती है। प्रोटीन से बालों को पोषण मिलता है और इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
- दाल, अंडे, और प्रोटीन रिच फूड्स, बालों का झड़ना कम करते हैं और इनसे बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
- डाइट में आयरन रिच फूड्स को शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियां, बीन्स और आयरन से भरपूर चीजें, हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाती हैं। आयरन से भरपूर फूड्स बालों का झड़ना कम करते हैं और इनसे बालों में चमक आती है और बाल मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें- Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल
- पालक और हरी सब्जियां, आयरन लेवल को बढ़ाती हैं और बालों को मजबूती देती हैं। पालक में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है। इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।
- पालक में विटामिन-ए और विटामिन-सी होता है। इसे खाने से स्कैल्प में सीबम और कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और बाल हेल्दी होते हैं।
- नट्स और सीड्स को डाइट में शामिल करें। इनसे शरीर को हेल्दी फैट्स मिलते हैं, जो बालों में शाइन लाते हैं।
- विटामिन-सी से भरपूर चीजें खाएं। संतरा और बेरीज जैसे फूड्स कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करते हैं और इनसे बाल मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें- जल्द बनने जा रही हैं दुल्हन तो आज से ही डाइट में शामिल करें यह जूस, चेहरे के नूर पर टिक जाएंगी पिया की नजरें
होने वाली दुल्हन को अपनी डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों