पीरियड्स में ब्लोटिंग होने पर मेरी मां पिलाती हैं यह ड्रिंक, आप भी करें ट्राई

पीरियड्स के दौरान ब्लोटिंग हो ही जाती है। ऐसा लगता है मानो पेट में किसी ने हवा भर दिया है। अगर आप भी ब्लोटिंग से परेशान रहती हैं, तो आपको यह खास ड्रिंक जरूर पीनी चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-29, 15:28 IST
image

पीरियड्स में ब्लोटिंग होना आम है। लेकिन, यह काफी असहजता वाली स्थिति होती है। ऐसा शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों के कारण होता है। अक्सर ब्लोटिंग दूर करने के लिए मेरी मां मुझे एक खास ड्रिंक बनाकर देती हैं, और यकीन मानिए, ड्रिंक पीते ही कमाल होता है। इस ड्रिंक को एक्सपर्ट भी सजेस्ट करती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा से।

पीरियड्स में ब्लोटिंग क्यों होती है?

पीरियड्स में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे आपका शरीर सोडियम और पानी को जमा करने लगात है। वहीं प्रोजेस्टेरोन का स्तर गिरने लगात है और एल्डोस्टेरोन नाम का हार्मोन बढ़ जाता है। यह हार्मोन किडनी को और भी ज्यादा तरल पदार्थ रोकने का संकेत देता है। इसके अलावा RAAS पाथवे सक्रिय हो जाती है, जिससे कोशिकाओं के स्तर पर पानी जमा होता है और ब्लोटिंग होती है।

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

कैसे बनाएं ब्लोटिंग दूर करने वाली ड्रिंक?

सामग्री

  • अजवाइन- 1 चम्मच
  • जीरा- 1 चम्मच
  • ताजा अदरक- 1 इंच का टुकड़ा
  • पानी 2 कप

विधि

  • एक पैन में 2 कप पानी और सभी सामग्री जसे जीरा अदरक, अजवाइन डालें।
  • मिश्रण को उबाल लें।
  • कम से कम 7 मिनट तक उबलने दें।
  • इस मिश्रण को छानकर एक कप में निकाल लें।
  • इसे गुनागुन ही सिप-सिप पिएं।

कब पिएं?

BLOATING IN PERIODS

इस ड्रिंक को दिन में एक या दो बार पिया जा सकात है, खासकर पीरियड्स शुरू होने से 1 या 2 दिन पहले और पीरियड्स के दौरान पिएं।

अजवाइन कैस बनने वाले पदार्थ को तोड़ने में मदद करती है और पेट की ऐंठन कम करती है। जीरा पित्त के प्रवाह को बढ़ाता है और पानी के जमाव को कम करता है। अदरक सूजन को शांत करता है।

यह भी पढ़ें-थायराइड हार्मोन को नेचुरली मैनेज करने के लिए खान-पान में करें ये 7 बदलाव, कुछ ही हफ्तो में दिखेगा असर

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP