herzindagi
fennel and sugar in bloating

गैस की समस्या में ऐसे खाएं सौंफ मिश्री, मिलेगा फायदा

क्या आप भी गैस और एसिडिटी की समस्या से परेशान हो जाते हैं? सौंफ और मिश्री के सेवन से आपको काफी आराम मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-05, 14:27 IST

पेट में गैस बनना बहुत ही आम सी समस्या है जिससे हम सब कभी न कभी जरूर परेशान होते हैं। यह अक्सर खराब खानपान या खराब आदतों की वजह से होता है। पेट में गैस बनने पर सिर में तेज दर्द होता है। सीने में जलन,पेट में तेज दर्द और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी होने लगती है। कई बार तो गैस सीने में भी घुस जाता है जिस वजह से काफी असहजता और बेचैनी होती है।इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तुरंत ओवर द काउंटर गैस की दवाएं ले लेते हैं लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी उतने ही होते हैं। ऐसे में आप किचन में रखे एक खास मसाले की मदद से भी इसमें आराम पा सकते हैं। आप सौंफ का सेवन करके भी गैस की समस्या में राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह से सेवन करने से आराम मिल सकता है।

सौंफ के गुण (How do you eat fennel for digestion)

healthy fennel seed

  • सौंफ की तासीर ठंडी होती है। इस वजह से ये खाने के कारण होने पेट में होने वाली गर्मी को कम कर पेट को ठंडा करता है और एसिडिटी में आराम मिलता है।
  • सौंफ में फाइबर की मात्रा होती है ऐसे में यह पाचन शक्ति को दुरुस्त करता है और डाइजेशन को बढ़ावा देकर गैस निकालने में मददगार है।
  • सौंफ नेचुरली स्वाद में मीठी होती है ऐसे में इसका सेवन करने से पित्त संतुलन में रहता है।

कैसे करें सौंफ का सेवन

  • एक चम्मच सौंफ के बीज लें।
  • इसमें अपने टेस्ट के मुताबिक मिश्री मिलाएं।
  • दोनों को एक साथ मिक्स करके चबाएं।
  • खाना खाने के बाद सौंफ और मिश्री का सेवन करने से खाना आसानी से पचता है और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है।
  • हर रोज खाने के बाद इसका सेवन करने से आपको काफी फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें-खट्टे फल ज्यादा खाने से हो सकते हैं ये नुकसान

इस तरह भी करें सेवन

healthy fennel seed

  • इसके अलावा आप दो चम्मच सौंफ और दो चम्मच मिश्री लें ।
  • इन दोनों को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
  • अब रात में सोने से पहले एक चम्मच चूर्ण का सेवन गुनगुने पानी के साथ करें।
  • नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपको गैस से काफी आराम मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-Turnip Side Effects: ज्यादा करेंगे शलजम का सेवन तो होंगे ये नुकसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।