एसिडिटी में जादू की तरह काम करते हैं किचन के ये तीन मसाले? ऐसे करें सेवन

एसिडिटी से आप भी परेशान रहते हैं तो किचन के ये तीन मसाले आपके काफी काम आ सकते हैं।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-05, 19:14 IST
treat acidity with these spices

भारतीय खाना अपने मसालों की वजह से ही दुनिया भर में मशहूर है। ये मसाले ही हैं जो खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम करते हैं। लेकिन ये सिर्फ स्वाद तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे सेहत को भी फायदा पहुंच सकता है। हमारे किचन में कई ऐसे मसालें हैं जो दवा जैसा काम करते हैं।

जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। किचन में एक नहीं बल्कि कई ऐसे मसाले हैं जिससे एसिडिटी और गैस की समस्या ठीक हो सकती है। अगर आप भी गैस की समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको दवाओं से पहले इन मसालों की तरफ रुख करना चाहिए। जानते हैं उन मसालों के बारे में जो एसिडिटी की समस्या से राहत दिला सकते हैं।इस बारे में जानकारी दे रही हैं डायटीशियन शीनम.के.मल्होत्रा

एसिडिटी दूर करते हैं ये तीन मसाले

green anise seeds wooden board concrete surface

अजवाइन

एसिडिटी की समस्या को दूर करने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं। इसमें थाइमॉल नाम का कंपाउंड होता है जो पेट में गैस्ट्रिक जूस रिलीज करता है जो डाइजेशन प्रोसेस को बढ़ावा देता है।

कैसे करें सेवन

  • आप एक चम्मच अजवाइन को रात भर पानी में भिगोकर रखें। अगली सुबह पानी को छानकर पी लें
  • इसके अलावा आप अजवाइन को चबाकर भी खा सकते हैं।
  • अजवाइन की चाय बना कर भी पी सकते हैं। एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में उबालकर पिएं।

यह भी पढ़ें-आयुर्वेद में गिलोय को माना जाता है अमृत, यह है खाने का सही तरीका

जीरा

high angle cup with seeds

आप जीरा का सेवन भी कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन एसिड न्यूट्रलाइजर के रूप में काम करता है जो पाचन में सहायता करता है और एसिडिटी को दूर करता है। जीरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है इससे भी पाचन सही होती है। आप जीरा को रात भर एक गिलास पानी में भिगोकर रखें। अगली सुबह पानी को छानकर पी लें। इसके अलावा इसे चाय के तौर पर भी पिया जा सकता है। वहीं भुना हुआ जीरा पानी के साथ सेवन करने से भी एसिडिटी में आराम मिलता है।

सौंफ

सौंफ का सेवन करने से भी आपको फायदा मिल सकता है। सौंफ फाइबर से भरपूर होता है। वहीं इसकी तासीर भी ठंडी होती है जिससे यह पाचन को दुरुस्त करने में बहुत सहायक है। आप सौंफ की चाय पी सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक कप पानी को गर्म करें और इसमें एक चम्मच सौंफ डालकर उबाल लें। 3 से 4 मिनट बाद इसे गुनगुना करके पिएं। इससे एसिडिटी और ब्लोटिंग से राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में आलस और थकान बनी रहती है? इस स्मूदी से मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP