herzindagi
How to raise BP if it is low

गर्मियों में लो हो जाता है बीपी? डाइट में शामिल करें ये 2 चीजें

गर्मियों में अक्सर लोगों का बीपी लो हो जाता है। खासकर, जिन्हें पहले से लो बीपी की परेशानी है, उन्हें गर्मियों में खास ख्याल रखने की जरूरत है। एक्सपर्ट की बताई ये 2 चीजें आपकी मदद कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 14:00 IST

इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री से ऊपर नजर आ रहा है और कई जगहों पर तो यह 50 डिग्री के आस-पास भी पहुंच रहा है। गर्मियों में सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। इस मौसम में लो बीपी की समस्या अधिक परेशान करती है। गर्मियों में बीपी लो होने के पीछे कई फैक्टर्स जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आपका बीपी 90/60 mmHg से कम हो जाता है, तो इसे लो बीपी या मेडिकल टर्म्स से हाइपोटेंशन कहा जाता है। जिन लोगों को पहले से लो बीपी की दिक्कत है, उन्हें गर्मियों में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। तेज गर्मी के बीच, कुछ खास चीजों को डाइट में शामिल कर, आप लो बीपी को मैनेज कर सकती हैं। इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन सिमरन कौर दे रही हैं। वह डाइटिशियन और हेल्थ कोच हैं।

गर्मियों में क्यों लो हो जाता है बीपी?

low bp in summer

  • गर्मियों में आमतौर पर किसी का भी बीपी लो हो सकता है। लेकिन, अगर आपका बीपी पहले से कम रहता है, तो गर्मियों में परेशानी बढ़ सकती है।
  • गर्मी में पसीना अधिक आता है। इसके कारण, शरीर में पानी की कमी हो सकती है। 
  • सही मात्रा में पानी न पीने का कारण भी डिहाइड्रेशन हो सकता है और बीपी कम हो जाता है।
  • तेज धूप में निकलने पर भी बीपी लो होने का खतरा रहता है।
  • तापमान अधिक होने पर, बल्ड वेसल्स फैलने लगती हैं और इसके कारण भी ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।

गर्मियों में बीपी को मैनेज करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 2 चीजें

coffee for low bp

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मियों में लो बीपी से बचने के लिए, आपको नींबू पानी पीना चाहिए। इसमें कुछ मात्रा में नमक और चीनी मिलाकर पिएं।
  • इससे शरीर मे इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है, पानी की कमी नहीं होती है और बीपी लेवल सही रहता है।
  • जिन लोगों का बीपी लो रहता है, उन्हें गर्मियों में ब्लैक कॉफी या दूध वाली कॉफी पीनी चाहिए। इसे आपको चीनी के साथ लेना है।
  • अगर आपको बीपी अचानक से लो हो जाए, तो कॉफी इसे मैनेज करने में आपकी मदद कर सकती है।
  • कॉफी में मौजूद कैफीन की वजह से इससे बीपी बढ़ता है। 

 

यह भी पढ़ें- लो बीपी भी होता है बहुत खतरनाक, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

अगर आपका बीपी अक्सर लो हो जाता है, तो आपको गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

यह भी पढ़ें- गर्मी में होती है लो बीपी की समस्या, आयुर्वेद से जानें इसका सही इलाज

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।