डायबिटीज एक ऐसी समस्या है, जो आज के समय में महामारी बन गया है। इस बीमारी से निपटने के लिए अमूमन हम दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको अपने खान-पान का भी उतना ही ख्याल रखना जरूरी होता है। आप जो भी खाते हैं, उसका सीधा असर आपके ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है। अमूमन यह देखने में आता है कि डायबिटीज के मरीज लो जीआई इंडेक्स फूड को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। लेकिन इसके साथ-साथ आपको प्रोटीन रिच फूड को भी जरूर खाना चाहिए।
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि डायबिटीज को मैनेज करने में प्रोटीन रिच फूड काफी मददगार साबित हो सकता है। प्रोटीन आपको ब्लड शुगर स्पाइक से बचाता है और साथ ही साथ, फुलर फील करवाता है। इससे वजन को बनाए रखना भी आसान होता है। प्रोटीन धीरे-धीरे टूटते हैं, जिससे आपके शरीर को एक स्टेबल एनर्जी मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि डायबिटीज को मैनेज करने में प्रोटीन किस तरह फायदेमंद है-
अमूमन जब भी हम कार्ब्स रिच फूड खाते हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल एकदम से स्पाइक करता है। वहीं दूसरी ओर प्रोटीन का ब्लड शुगर लेवल के इंस्टेंट स्पाइक होने की संभावना काफी कम रहती है। दरअसल, जब आप प्रोटीन रिच फूड खाते हैं, तो इससे डाइजेशन प्रोसेस स्लो होता है। जिसका सीधा अर्थ है कि शुगर आपके ब्लडस्ट्रीम में धीरे-धीरे रिलीज होता है। इससे आपको ब्लड शुगर स्पाइक्स और क्रैश से बचने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: लंग हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं ये 3 चाय
प्रोटीन रिच फूड्स को डाइट में शामिल करने से इंसुलिन सेंसेटिविटी पर पॉजिटिव असर पड़ता है। बेहतर इंसुलिन सेंसेटिविटी का मतलब है कि आपका शरीर ब्लड शुगर को अधिक प्रभावी ढंग से संभाल सकता है। इससे आपको ब्लड शुगर लेवल एकदम से बढ़ने व कम होने की शिकायत नहीं होती है। इससे ब्लड शुगर लेवल अधिक स्टेबल रहता है।
प्रोटीन आपको लंबे समय तक फुलर फील करवाता है, जिसका सीधा मतलब यह है कि आपको शुगर या हाई-कार्ब फूड आइटम्स खाने की इच्छा कम होती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल पर पॉजिटिव असर पड़ता है। वहीं, दूसरी ओर हाई-कार्ब स्नैक आपको एक या दो घंटे के बाद फिर से भूखेपन का अहसास करवाता है और इससे ब्लड शुगर लेवल पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: 35 की उम्र के बाद झड़ने लगे हैं बाल? पानी में मिलाकर पिएं डाइटिशियन का बताया यह खास पाउडर
एक डायबिटीज रोगी के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह अपने वजन को मेंटेन रखें। ऐसे में प्रोटीन रिच फूड खाना अच्छा माना जाता है। प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने और फैट लॉस के दौरान मसल मास को खोने से रोकता है। इसलिए, जब आप प्रोटीन रिच फूड खाते हैं तो इससे मसल्स बेहतर होती है और इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करना आसान हो जाता है, क्योंकि आपकी मसल्स एनर्जी के लिए ग्लूकोज का इस्तेमाल करती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।