herzindagi
teen height tips

8 से 18 साल के बच्चों की हाइट तेजी से बढ़ेगी, रोज 1 चम्मच खिलाएं ये पाउडर

अगर आपके बच्चे की उम्र 8 से 18 साल के बीच है और आप उसकी हाइट को लेकर चिंतित हैं, तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। डाइटिशियन मनप्रीत हाइट बढ़ाने वाला स्‍पेशल पाउडर बता रही हैं, जो ग्रोथ हार्मोन को नेचुरली बूस्ट करता है। इस पाउडर में शामिल नेचुरल तत्व बच्चों की ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 15:11 IST

क्या आपके बच्चे की उम्र 8 से 18 साल के बीच है, क्या आपको लगता है कि आपकी छोटी हाइट का असर आपके बच्चे की ग्रोथ पर भी पड़ सकता है? अगर हां, तो परेशान न हों। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, जो 18 साल की उम्र तक बच्चों की हाइट को नेचुरली बढ़ाने में मदद कर सकता है। इस नुस्खे में इस्तेमाल की गई सभी चीजें ग्रोथ हार्मोन को बढ़ा सकती हैं। इस पाउडर के बारे में हमें डाइटिशियन मनप्रीत बता रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

ग्रोथ हार्मोन बढ़ाने वाला पाउडर

यह पाउडर घर पर बनाना बहुत ही आसान है और इसके कोई साइड-इफेक्ट्स भी नहीं हैं।

सामग्री

  • अलसी के बीज - 1 चम्मच
  • बादाम - 10
  • अखरोट - 5-6
  • कद्दू के बीज - 1 चम्मच
  • नारियल (कद्दूकस किया हुआ) - 1 चम्मच
  • खजूर का पाउडर - 1 चम्मच
  • कोको पाउडर - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले, एक तवे पर अलसी के बीज, बादाम, अखरोट, कद्दू के बीज और नारियल को हल्का भून लें।
  • अब इन सभी भूनी हुई चीजों को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छी तरह पीस लें।
  • इस पाउडर में खजूर का पाउडर और कोको पाउडर मिलाएं।
  • तैयार पाउडर को एक एयरटाइट जार में भरकर रख लें।

हाइट बूस्टिंग पाउडर का सेवन कैसे करें?

रोजाना रात को सोने से पहले, एक चम्मच पाउडर को गर्म दूध या पानी में मिलाकर बच्चे को पीने के लिए दें। इसे रात में खाने से ग्रोथ हार्मोन को सबसे ज्‍यादा मदद मिलती है, क्योंकि ग्रोथ हार्मोन सोते समय ज्‍यादा बनते हैं।

पाउडर में शामिल सामग्री के फायदे

  • अखरोट- इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और मेलाटोनिन होता है, जो हार्मोन को बैलेंस करता है और अच्छी नींद लाता है।

walnut for height boosting

  • अलसी के बीज- ये ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो हार्मोनल संतुलन के लिए बेहद जरूरी हैं।
  • बादाम- बादाम में आर्जिनिन नामक तत्व होता है, जो ग्रोथ हार्मोन को नेचुरली बनाने में मदद करता है।
  • कद्दू के बीज- ये जिंक से भरपूर होते हैं, जो ग्रोथ हार्मोन के संश्लेषण और हड्डियों की ग्रोथ के लिए जरूरी है।
  • नारियल- इसमें हेल्दी फैट और मिनरल्स होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं और शरीर को ग्रोथ के लिए जरूरी एनर्जी देते हैं।
  • खजूर का पाउडर- यह एनर्जी और मिनरल्स का नेचुरल स्रोत है, जो शरीर के टिश्यू को बनाने में मदद करता है।
  • कोको पाउडर- इसमें मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो मांसपेशियों और हड्डियों की सेहत के लिए अच्छे होते हैं।

हाइट बूस्टिंग पाउडर के फायदे

  • नेचुरल ग्रोथ हार्मोन को बूस्‍ट करता है।
  • हड्डियों और मांसपेशियों की ग्रोथ में मदद करता है।
  • नींद की क्‍वालिटी और हार्मोनल बैलेंस को बेहतर बनाता है।
  • मेटाबॉलिज्‍म और एनर्जी में सुधार करता है।
  • यह पाउडर 100 प्रतिशत नेचुरल है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं है।

आप भी अपने बच्‍चे की हाइट बढ़ाने के लिए यह पाउडर खाने के लिए दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
13 साल के बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए क्या करें?
13 साल के बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए उन्‍हें हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाने के लिए कहें।
हाइट बढ़ाने का रामबाण इलाज क्या है?
कैल्शियम, विटामिन डी, फॉस्फोरस और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर बैलेंस डाइट चुनें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।