herzindagi
what foods reduce stress and anxiety

स्ट्रेस और एंग्जायटी से हैं परेशान? डाइट में करें कुछ खास बदलाव

भागदौड़ से भरी जीवनशैली में तनाव काफी आम हो गया है। कई लोग एंग्जायटी और डिप्रेशन से भी जूझ रहे हैं। इसके लिए डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स के अलावा कुछ और चीजों को भी शामिल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-09-14, 16:29 IST

हेल्दी रहने के लिए फिजिकल हेल्थ के साथ, मेंटल हेल्थ का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अक्सर हम शारीरिक स्वास्थ्य पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर देते हैं, जो कि गलत है। भागदौड़ से भरी जीवनशैली में तनाव काफी आम हो गया है। कई लोग एंग्जायटी और डिप्रेशन से भी जूझ रहे हैं। ज्यादातर लोग, स्ट्रेस और डिप्रेशन के लक्षणों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन असल में अगर आप क्रोनिक स्ट्रेस में हैं, एंग्याजटी फील करते हैं या फिर ड्रिपेशन के कोई भी संकेत आप में नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करने के लिए काउंसलिंग के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है, जिसमें डाइट की अहम भूमिका है। आइए आपको बताते हैं कि अगर आप स्ट्रेस व एंग्जायटी से परेशान हैं, अपनी मेंटल हेल्थ को बूस्ट करना चाहते हैं, तो डाइट में किन चीजों को शामिल करना चाहिए। इस बारे में डॉक्टर शिखा शर्मा जानकारी दे रही हैं। डॉक्टर शिखा, वैदिक डाइट के जरिए लोगों को हेल्दी रहने में मदद करती हैं।

स्ट्रेस से बचाएगी प्रोटीन रिच डाइट

how to boost mental health

प्रोटीन्स में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। यह एक प्रकार का अमीनो एसिड है, जो डिप्रेशन को कम करने में मदद कर सकता है। प्रोटीन रिच डाइट माइंड को क्लियर और अलर्ट रखने में मदद कर सकती है। साथ ही इससे एनर्जी लेवल भी बूस्ट होता है। डाइट में दालें, अंडे, मछली और डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध व दही को शामिल करें।

डाइट में शामिल करें एंटी ऑक्सीडेंट्स

एंटी ऑक्सीडेंट्स शरीर से फ्री रेडिकल्स को निकालने का काम करते हैं। फ्री रेडिकल्स शरीर में होने वाले नेचुलर प्रोसेस के वेस्ट प्रोडक्ट होते हैं। अगर इन्हीं शरीर से न निकाला जाए, तो ये स्ट्रेस और एंग्जायटी का कारण बन सकते हैं। इसलिए स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन को कम करने के लिए डाइट में एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीजों को शामिल करें। टमाटर, ब्रोकली, कीवी, संतरे, ब्लूबेरीज, स्ट्रॉबबेरी, आलू, नट्स और सीड्स को जरूर खाएं।

यह भी पढ़ें- Fatigue Causes: महसूस हो रही है ज्यादा थकान, तनाव हो सकता है इसकी वजह

सेलेनियम रिच फूड्स खाएं

oat meals to boost mental health

शरीर में सेलेनियम की कमी मूड के सुस्त और खराब होने का कारण बन सकती है। डाइट में सेलेनियम इनटेक बढ़ाने से एंग्जायटी कम हो सकती है, साथ ही इससे मूड भी सुधरता है और डिप्रेशन को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। बीन्स, चिकन, एग, ब्राजील नट, ब्राउन राइस और ओटमील को डाइट में शामिल करें।

यह भी पढ़ें- तनाव से ना हों परेशान, बस बदल दें अपनी यह आदतें

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।