अदरक नींबू पानी पीने से मिल सकते हैं ये बेमिसाल फायदे

अगर सुबह के समय अदरक नींबू का पानी पिया जाता है तो इससे आपके शरीर में कई बदलाव हो सकते हैं और आपकी सेहत को बहुत अधिक फायदा मिल सकता है।

Who should not drink ginger water

हम सभी अपनी डाइट में कई तरह की डिटॉक्स ड्रिंक्स को जरूर शामिल करते हैं। यह ड्रिंक्स ना केवल बॉडी हाइड्रेशन को मेंटेन रखने में मददगार है, बल्कि इनके कारण आप अपनी ओवर ऑल हेल्थ का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रख पाते हैं। सुबह के समय नींबू पानी का सेवन तो हम सभी ने किया ही है। कुछ लोग नियमित रूप से सुबह उठते ही नींबू पानी पीते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो नींबू पानी को अदरक नींबू पानी से स्विच कर सकते हैं। इससे आपको अदरक के भी बेमिसाल लाभ मिल जाएंगे।

अदरक की चाय तो हम सभी को अच्छी लगती है, लेकिन दूध वाली चाय सेहत के लिए उतनी अच्छी नहीं मानी जाती है। आप इसे अदरक नींबू पानी से स्विच करें। यह आपके अतिरिक्त वजन को कम करने से लेकर डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। तो चलिए आज इस लेख में हम अदरक नींबू पानी से मिलने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-

इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

बीमारियों से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी होता है कि आपका इम्यून सिस्टम अधिक बेहतर तरीके से काम करे। इस लिहाज से अदरक नींबू का पानी पीना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, अदरक और नींबू दोनों विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है। ऐसे में आप सर्दी और फ्लू जैसी कई बीमारियों को खुद को दूर रख सकते हैं।

डाइजेशन में मददगार

Is it healthy to drink lemon and ginger water everyday

अदरक नींबू का पानी डाइजेशन सिस्टम पर भी पॉजिटिव असर डालता है। दरअसल, अदरक में जिंजरोल और शोगोल जैसे कंपाउड पाए होते हैं, जो डाइजेस्टिव जूसेस को स्ट्मि्यूलेट करके पाचन में सहायता करते हैं। वहीं नींबू का रस भी डाइजेस्टिव हेल्थ को बेहतर बनाने में मददगार होता है। इस तरह अदरक नींबू पानी लेने से आपको डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।

वेट लॉस में करे मदद

अगर आप अपना अतिरिक्त बढ़ा हुआ वजन कम करना चाहते हैं तो ऐसे में भी अदरक और नींबू का पानीपीना आपके लिए अच्छा रहेगा। दरअसल, अदरक आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकता है, जिससे आप अतिरिक्त कैलोरी बर्न कर सकते हैं। वहीं, नींबू का रस आपकी भूख को नियंत्रित करता है और आपको अतिरिक्त कैलोरी इनटेक करने से बचाता है।

बॉडी को रखे हाइड्रेटेड

lemon and ginger water

पानी सेहत के लिए कितना जरूरी है, यह तो हम सभी जानते हैं। हालांकि, अधिकतर लोगों को बार-बार सादा पानी पीना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में जब पानी में अदरक और नींबू का स्वाद आ जाता है तो यह पीने में काफी अच्छा लगता है। इससे यकीनन आपका वाटर इनटेक बढ़ जाता है और आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। इससे आपकी ओवर ऑल हेल्थ को फायदा मिलता है।

इसे भी पढ़ें: अगर होली के पकवान खाकर बिगड़ जाए हाजमा तो पिएं ये ड्रिंक्स

बॉडी होती है डिटॉक्सिफाई

नींबू पानी को एक डिटॉक्स ड्रिंक माना जाता है। हालांकि, शरीर स्वाभाविक रूप से खुद को डिटॉक्सीफाई करता है, लेकिन अगर आप अदरक नींबू पानी का सेवन करते हैं तो इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है, जिससे किडनी और लीवर को उनके डिटॉक्सीफिकेशन प्रोसेस में मदद मिल सकती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP