herzindagi
how to improve intimacy with your partner

50 की उम्र में भी सेक्शुअल लाइफ को रखें बरकरार, ये चीजें करेंगी मदद

सेक्शुअल हेल्थ बनाए रखने के लिए शरीर का संतुलन और सही ब्लड सर्कुलेशन दोनों जरूरी हैं। कुछ नेचुरल ड्रिंक्‍स आपकी सेक्‍शुअल हेल्‍थ और एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं। आइए डॉक्‍टर से 6 ऐसे जादुई ड्रिंक्‍स के बारे में जानें, जो आपकी सेक्‍शुअल डिजायर को फिर से जगाने में मदद करेंगी। 
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 06:42 IST

अगर आपको 50 की उम्र के बाद सेक्शुअल डिजायर या एनर्जी कम महसूस हो रही है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई शारीरिक और हार्मोनल बदलाव आते हैं, जिससे न सिर्फ मूड, बल्कि सेक्शुअल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ता है, लेकिन थोड़े से बदलाव और कुछ नेचुरल उपायों से आप अपने रिश्ते में वही जुनून और प्‍यार वापस ला सकती हैं।

सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट और दिल्‍ली के आरआईएसएए आईवीएफ (RISAA IVF) की को-फाउंडर डॉक्‍टर रीता बख्शी बताती हैं कि 50 की उम्र में शरीर का हार्मोनल संतुलन धीरे-धीरे बदलता है। महिलाओं में एस्ट्रोजन का लेवल कम होता है और इससे सेक्शुअल डिजायर, ब्लड सर्कुलेशन और एनर्जी लेवल पर असर पड़ता है, लेकिन कुछ नेचुरल ड्रिंक्‍स और हेल्दी रूटीन अपनाकर इसे काफी हद तक अच्‍छा किया जा सकता है।

डॉक्‍टर बख्शी के अनुसार, कुछ नेचुरल ड्रिंक्‍स ऐसी हैं, जो आपके शरीर में जोश, हार्मोनल बैलेंस और आकर्षण को फिर से बढ़ा सकती हैं। ये ड्रिंक्‍स ब्‍लड फ्लो को सुधारती हैं, हार्मोन को बैलेंस करती हैं और शरीर में नेचुरल ऊर्जा बढ़ाती हैं।

anar juice to improve intimacy after 50

अनार का जूस

अनार एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और टेस्टोस्टेरॉन के लेवल को बेहतर बनाता है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों में सेक्‍शुअल डिजायर को बढ़ाता है।

इसे जरूर पढ़ें: 50 के बाद सेक्‍सुअल लाइफ को बेहतर कैसे बनाएं? डॉक्‍टर से जानें

माका रूट ड्रिंक

यह नेचुरल एफ्रोडिजिएक है, जो हार्मोन बैलेंस में मदद करता है और फर्टिलिटी को बढ़ाता है। इसे स्मूदी या दूध में मिलाकर पिया जा सकता है।

केले की स्मूदी

केले में पोटेशियम और विटामिन-B6 होता है, जो हार्मोन को बढ़ाते हैं। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर स्मूदी बनाएं। ये आपकी स्टैमिना को बढ़ाएगा।

ginger tea to improve intimacy after 50

अदरक की चाय

अदरक शरीर में गर्मी लाता है और ब्लड फ्लो को बेहतर करता है। इसे रोज सुबह या रात को पीने से एनर्जी बढ़ती है और मूड अच्‍छा होता है

तरबूज का जूस

तरबूज में सिट्रूलाइन नामक तत्व होता है, जो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है। यह नेचुरल वियाग्रा की तरह काम करता है और शरीर में ताजगी लाता है।

बादाम और दूध का शेक

बादाम में जिंक, सेलेनियम और विटामिन-ई होते हैं, जो रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसे दूध के साथ मिलाकर पीने से ऊर्जा और आकर्षण दोनों बढ़ते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्या 40 की उम्र के बाद आपकी सेक्शुअल लाइफ धीमी हो गई है? डॉक्‍टर से जानें उपाय

सेक्शुअल हेल्थ उम्र के साथ कम नहीं होनी चाहिए। अगर आप अपने रूटीन में इनमें से कोई 2 ड्रिंक्‍स भी शामिल करेंगी, तो न सिर्फ आपकी ऊर्जा बढ़ेगी, बल्कि आत्मविश्वास और रिलेशनशिप में भी नयापन आएगा।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
50 की उम्र में सेक्‍शुअल लाइफ को अच्‍छा कैसे बनाएं?
सेक्‍शुअल लाइफ को अच्‍छा बनाने के लिए अदरक लें। यह शरीर में गर्मी लाता है और ब्लड फ्लो को बेहतर करता है।
50 की उम्र में सेक्‍शुअल लाइफ को अच्‍छा बनाने के लिए क्‍या लेना चाहिए?
तरबूज का जूस पिएं। यह नेचुरल वियाग्रा की तरह काम करता है और शरीर में ताजगी लाता है।
सेक्‍शुअल हेल्‍थ सही रखने के उपाय क्‍या हैं?
अच्छी नींद लेना और हाइड्रेटेड रहना सेक्‍शुअल हेल्‍थ के लिए जरूरी है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।