हाई बीपी को नेचुरली कंट्रोल करने में मददगार हैं ये चीजें

क्या आपका भी बीपी हर वक्त हाई रहता है? अगर हां तो आप इन चीजों की मदद से बीपी कंट्रोल कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-19, 14:30 IST
 foods that lower blood pressure

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों का लाइफस्टाइल और खानापन इतना बिगड़ गया है कि कम उम्र के लोग भी गंभीर समस्या के शिकार हो रहे हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है हाई बीपी। इसे साइलेंट किलर कहा जाता है,अगर इसे कंट्रोल में नहीं रखा जाए तो दिल का दौरा, हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी बना रहता है। अगर आप का भी बीपी हाई रहता है तो आप कुछ खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रख सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में किन चीजों का सेवन करना चाहिए।

हाई बीपी कंट्रोल करने में मददगार है ये चीजें

  • एक्सपर्ट के मुताबिक बीपी कंट्रोल करने के लिए आप चुकंदर का सेवन कर सकते हैं। चुकंदर में पोटेशियम और नाइट्रिक ऑक्साइड होता है जो वासोडिलेशन में मदद करता है। इससे शरीर में रक्त वाहिकाएं चौड़ी हो जाती है जिसके माध्यम से रक्त आसानी से प्रवाहित होता है और उच्च रक्तचाप में कमी आती है।
  • बीपी कंट्रोल करने में केला भी मददगार साबित हो सकता है। केला सॉल्ट इनटेक को बैलेंस करता है। दरअसल केले में पोटैशियम की मात्रा पाई जाती है, पोटेशियम आपके रक्तचाप पर सोडियम के प्रभाव को रोकता है और रक्त वाहिकाओं पर दबाव को कम करता है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में शरीर को ठंडक और ताकत देगी घर पर बनी यह खास कुल्फी

top view tensiometer checking blood pressure

  • सेलेरी का सेवन करने से हाई बीपी में फायदा पहुंच सकता है। सेलेरी में फेथलाइड्स होता है जो आर्टरी को रिलैक्स करता है,और इससे ब्लड का प्रेशर कम होता है।
  • तरबूज न सिर्फ आपको हाइड्रेट करते है ब्लकि इससे ब्लड प्रेशर भी कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद पोटैशियम, कैरोटीनॉयड आर्टरी वाल और नसों को सख्त होने से बचाता है।

यह भी पढ़ें- वेट लॉस जर्नी में शामिल करें यह हरा जूस, कुछ ही दिनों में नजर आएगा फायदा

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP