खान-पान का सेहत पर गहरा असर पड़ता है। कई न्यूट्रिशनिस्ट भी हेल्दी डाइट को फॉलो करने की सलाह देती हैं। इसके अलावा, कई शोधों से भी यह बात साबित हुई है कि अच्छी डाइट से लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों जैसे टाइप-2 डायबिटीज, मोटापा, थायरॉइड, ब्लड शुगर आदि के खतरे को कम किया जा सकता है।
इसलिए, इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि डाइट में ऐसी चीजें शामिल हों, जो आपको स्वस्थ रख सकती हैं। आइए ऐसी कुछ नेचुरल चीजों के बारे में जानें, जो शरीर के लिए अच्छी हो सकती हैं। इनके बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट जीतूंचदन बता रही हैं।
एक्सपर्ट का कहना है, ''अपने स्वास्थ्य को प्राकृतिक रूप से दुरुस्त रखना चाहते हैं? तो इन पांच अद्भुत प्राकृतिक चीजों को डाइट में शामिल करें।''
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में काली किशमिश को शामिल किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:काली किशमिश के फायदों को जानने के बाद आप भी खाना शरू कर देंगी
तिल के बीज एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इसके अलावा, इसमें विटामिन-के, बी-6, आयरन, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं।
आंवला विटामिन-सी, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-ए, बी, ई, कैल्शियम से भरपूर होता है।
एक अनार और सौ बीमार, यह कहावत तो आपने सुनी होगी। अनार स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है। इसमें विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, फोलेट और पोटैशियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं।
यह होल ग्रेन फूड है, जो ग्लूटेन फ्री होता है। यह प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, मिनरल्स से भरपूर होने के कारण सुपरफूड कहलाता है।
इसे जरूर पढ़ें:हेल्थ कॉन्शियस महिलाएं इन छह टेस्टी तरीकों से रागी को कर सकती हैं अपनी डाइट में शामिल
इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें और हेल्दी रहें। अगर आपको भी हेल्थ से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।