भारतीय दुल्हनों के लिए सबसे बड़ी समस्या है वजन। ज़्यादातर दुल्हनों की ख़्वाहिश होती है कि वह शादी के दिन न सिर्फ़ ख़ूबसूरत दिखें बल्कि फ़िट भी नज़र आएं। लहंगे में पेट न दिखाई दे इसके लिए कई लड़कियां डाइटिंग करना शुरू कर देती हैं। जिसकी वजह से वह खाना-पीना भी बंद कर देती हैं जबकि यह सही तरीक़ा नहीं है। वहीं एक्सपर्ट के अनुसार शादी के दिन लड़कियां अगर परफ़ेक्ट फ़िगर चाहती हैं तो वह कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं।
शादी की तैयारियां महीने भर पहले शुरू हो जाती हैं, ऐसे में ब्राइड के पास जिम या फिर वॉक पर जाने का वक़्त नहीं होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक्सपर्ट स्वाति बथवाल की कुछ ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में, जो वज़न कम करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को दिन में 15 से 20 प्रतिशत बढ़ाने में मदद करेगा। ये हेल्दी ड्रिंक्स ख़ास कर साक्ष्य-आधारित जानकारी के आधार पर तैयार किए गए हैं।
ग्रीन टी की पत्तियों को गर्म पानी में लगभग 2 मिनट तक उबालें और फिर सभी चीज़ों को मिक्स कर दें। सभी चीज़ों को मिक्स करने के बाद 2 से 3 मिनट तक और उबालें फिर एक कप में छान लें। अगर आपको ठंडा पसंद है तो हरी पत्तियों का काढ़ा बना लें। जब काढ़ा बन जाए तो एक कप में इसे छान लें और फिर इसमें अदरक, मोरिंग के पत्ते, और पेपरमिंट के पत्ते मिक्स कर दें। मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने के लिए इस पानी को नाश्ते से पहले या नाश्ते के साथ पिएं। आप चाहें तो सुबह की चाय के साथ इसे बदल दें।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी की तरह 45 की उम्र में 30 का दिखना है तो करें ये 3 योग
ग्रीन टी के पत्ते जो ऑर्गेनिक होते हैं और अधिक प्रोसेस्ड नहीं होते। इसमें कैटेचिन नामक तत्व होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने का काम करते हैं। वहीं यहां ग्रीन टी के अर्क या फिर सप्लीमेंट की बात नहीं की जा रही है। इसके फ्रेश पत्ते अधिक प्रभावी होते हैं। सप्लीमेंट में दूषित पदार्थ होते हैं जो वज़न कम करने के लिए प्रभावी नहीं होते। चाय में मौजूद कैटेचिन मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने में मदद करता है और यह ग्रीन, ओलोंग, और व्हाइट टी में सबसे अधिक होता है। जब हम इसमें अदरक पाउडर मिक्स करते हैं तो यह मेटाबॉलिज्म को 10 प्रतिशत बढ़ाता है और बॉडी फ़ैट को बर्न करने में मदद करता है। इसके लिए ड्राई अदरक फ़्रेश अदरक से अधिक बेहतर है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले तत्व जिंजरोल ब्राउन फ़ैट को एक्टिव करने में मदद करता है। बता दें कि ब्राउन फ़ैट व्हाइट चर्बी को बर्न करने में मदद करता है। रिसर्च में भी ब्राउन फ़ैट को अधिक एक्टिव किया जाता है ताकि वज़न आसानी से घटाया जा सके। वहीं पेपरमिंट का उपयोग सदियों से पुराने दर्द के इलाज के रूप में किया जाता रहा है, लेकिन हाल ही में इसका उपयोग सेल को एक्टिव करने के लिए भी किया जाता है ताकि फ़ैट को बर्न किया जा सके।
ग्रीन टी के पत्तों में thylakoids नामक तत्व होते हैं। यह फ़ैट को ब्लॉक करने का काम करते हैं। हरे पत्तों में मौजूद थायलाकोइड झिल्ली बॉडी में लाइपेज एंजाइम के साथ बंध जाती हैं, यह एंजाइम फ़ैट को डाइजेस्ट और चर्बी को ब्लॉक करने में मदद करता है। वहीं मोरिंगा के पत्ते आसानी से घर में उपलब्ध होते हैं और इसे पानी में मिक्स किया जा सकता है। अगर आपके पास फ़्रेश मोरिंगा के पत्ते नहीं है तो आप इसको ड्राई और पाउडर या फिर अन्य हरे पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सुबह-सुबह इसे पीने से मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है।
एक कप पानी में दालचीनी, अदरक पाउडर, और लाल मिर्च को करीबन 3 सेकंड तक उबालें। अब गैस को बंद कर दें। अब इस गर्म ड्रिंक में एप्पल साइडर विनेगर मिक्स कर दें। अगर आपको यह अधिक गर्म नहीं पसंद तो सिर्फ पानी उबाल लें और इसमें सारे इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर दें। अब इसे सिप-सिप कर पी सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:40 की उम्र की महिलाएं वेट लॉस के लिए ये 5 एक्सरसाइज करें
एप्पल साइडर विनेगर सेल में AMP-एक्टिवेटेड प्रोटीन किनेज एंजाइम को सक्रिय करता है। यह एंजाइम इसे स्टोर करने के बजाय फ़ैट को कम करने में मदद करता है। वहीं विनेगर का इस्तेमाल सदियों से मोटापे के इलाज के लिए किया जाता रहा है। यह अंगों के आसपास जमे फैट को बर्न करने में मदद करता है। अगर नियमित इसका सेवन किया जाए तो कमर के पास मौजूद चर्बी को 2 से 3 हफ़्ते में लगभग एक इंच कम किया जा सकता है। दिन भर के लिए बेस्ट है दो चम्मच विनेगर इस्तेमाल किया जाए लेकिन इससे ड्रिंक तीखी हो सकती है। इससे बेहतर है कि आप सिर्फ़ एक चम्मच का ही इस्तेमाल करें। वहीं बात करें ड्राई अदरक की तो यह ब्राउन फ़ैट को एक्टिवेट करने में मदद करता है और इसके साथ शामिल अन्य इंग्रेडिएंट्स भी चर्बी को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा सीलोन दालचीनी, ब्लड शुगर और इंसुलिन प्रतिरोध को नियंत्रित करने में मदद करता है और पॉलीसिस्टिक डिम्बग्रंथि सिंड्रोम से पीड़ित महिलाओं के लिए वज़न घटाने के लिए प्रभावी तरीक़े से काम करता है।
आपको बता दें कि हर व्यक्ति की अपनी पसंद और आवश्यकताएं होती हैं। अगर आप इन ड्रिंक्स को रोज़ाना पीने में असमर्थ हैं तो इसके बजाय सिर्फ़ इन इंग्रेडिएंट्स का उपयोग भी कर सकती हैं। इससे भी वज़न कम किया जा सकता है।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।