बारिश के मौसम में ज्यादातर लोगों को भुट्टा खाना पसंद होता है। बच्चे ही नहीं बड़े भी आपको भुट्टे खाते हुए मिल जाएंगें। और हो भी क्यों ना इस मौसम में अगर आपने भुट्टा ना खाया तो फिर क्या खाया। बारिश में भुट्टा खाने का अपना ही एक मजा होता है। इस मौसम में आपको सड़कों में ठेले लगाएं आसानी से भुट्टे मिल जाएंगे। जिसमें नींबू और मसाला लगाकर देखने से ही मुंह में पानी आ जाता है। मेरी बेटी को तो जब भी कोई भुट्टे वाला दिखता है, वह इसे खाने की जिद्द करने लगती है। हालांकि यह उसकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है, इसलिए मैं भुट्टा खाने से मना नहीं करती हूं। लेकिन उसकी एक आदत के कारण मैं उसे भुट्टा खाने से मना करती हूं जब भी वह इसे खाती हैं, खाने के तुरंत बाद पानी पीने के लिए कहती हैं। ऐसा करने से उसके पेट में दर्द होने लगता है। अगर आपको भी भुट्टे के बाद पानी पीने की आदत हैं तो यह आदत अच्छी नहीं। इससे आपकी सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं। आइए जानें भुट्टे के बाद पानी पीने से हमें क्या नुकसान हो सकते हैं।
Image courtesy: Pixel.com
एसिडिटी या पेट में दर्द
यूं तो भुट्टा हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन आपकी भूल आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। जी हां अगर आपने इसके बाद तुंरत पानी पिएं तो समझों आपको एसिडिटी या फिर पेट दर्द होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके अलावा इसे खाने के बाद तुरंत पानी पीने से आपको पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसा क्यों होता है जानें
दरअसल भुट्टे में भरपूर मात्रा में स्टार्च और कॉम्प्लेक्स कार्ब पाया जाता है। जब इन दोनों के साथ पानी मिलता है तो पेट में गैस रूकने लगती है। जिससे पेट में दर्द, एसीडिटी और भी कई गंभीर समस्याएं होने लगती है।
नींबू और मसाले के साथ भुट्टा खाएं
भुट्टे पर नींबू और मसाला लगाकर खाने से सिर्फ इसका स्वाद ही नहीं बढ़ता है बल्कि ये ज्यादा हेल्दी भी हो जाता है। इसके अलावा भुट्टे पर मसाला और नींबू लगाकर खाने से ये आसानी से डाइजेस्ट भी हो जाता है। तो अगली बार जब भी भुट्टा खाएं तो उसपर नींबू और मसाला जरूर लगवा लें।
Read more: बारिश के मौसम में ऐसे बनाइए भुट्टे की मसालेदार चटपटी चाट
सावधानी
भुट्टा खाने के तकरीबन 30 मिनट बाद में पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से शरीर को कोई साइड इफैक्ट नही होगा और आप मानसून में होने वाली बीमारियों और इंफक्शन की चपेट में नहीं आएंगी। इसके अलावा भुट्टा खाते समय ध्यान रखें कि भुट्टा ताजा और गर्म होना चाहिए। अपने सामने ही भुट्टा भुनाकर उसी समय खाएं। रखा हुआ भुट्टा खाने से बचें। रखा हुआ भुट्टा खाने से आपको पेट की समस्याएं हो सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों