दिवाली का खूबसूरती और रोशनी से भरा त्योहार जा चुका है। इतने दिनों की धूम-धाम, खाने-पीने और चहल-पहल के बाद, जब त्योहार आकर चला जाता है, तो थोड़ा सा खालीपन जरूर रह जाता है। लेकिन, बेशक चेहरे पर ढे़र सारी मुस्कान और दिल में प्यारी-प्यारी यादें होती हैं। दिवाली के त्योहार के बीच, एक चीज जो हम लाख कोशिशों के बाद भी नहीं कर पाते हैं, वो है डाइटिंग। अगर आप वजन कम करने के लिए पहले से कोई डाइट प्लान फॉलो भी कर रहे हों, तब भी त्योहारों के बीच इसे फॉलो करना पॉसिबल नहीं हो पाता है। फेस्टिव सीजन में चटर-पटर और ढ़ेर सारी मिठाई खाने के बाद वजन तो बढ़ ही जाता है। हालांकि, अगर आप इस बढ़े हुए वजन को कम करना चाहें, तो यह इतना भी मुश्किल नहीं है। दिवाली के बाद, वजन कम करने के लिए, एक्सपर्ट के बताए इस डाइट प्लान को फॉलो करें। इससे आप आसानी से वजन कम कर पाएंगी। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन कौर जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- मोटापा नहीं हो रहा है कम तो फॉलो करें ये डाइट, 40 की उम्र में 35 की दिखेंगी
यह भी पढ़ें- किन चीजों को खाने से सबसे जल्दी बढ़ता है मोटापा?
दिवाली पर मीठा और हैवी खाने के बाद अगर आपने थोड़ा वेट पुटऑन कर लिया है, तो इस डाइट प्लान की मदद लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।