herzindagi
image

छुट्टियों में खूब खाया है उल्टा सीधा ? शरीर को डिटॉक्स करने के लिए फॉलो करें यह डाइट प्लान

क्या त्योहार पर आने भी जमकर उल्टा सीधा खाया है? अब शरीर और पेट एकदम सुस्त हो गया है, तो इस डिटॉक्स डाइट प्लान को अपनाकर दोबारा से खुद को एनर्जेटिक महसूस करा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 17:37 IST

जब कभी भी हम छुट्टियों पर जाते हैं, तो हर चीज से छुट्टी ले लेते हैं। काम के साथ-साथ सही डाइट, एक्सरसाइज की भी छुट्टी हो जाती है। इस दौरान जमकर तली भुनी चीज, मिठाइयां और जंक फूड खाते हैं, जिससे हमारे शरीर में टॉक्सिंस जमा हो सकते हैं। अभी हाल ही में होली का त्योहार गया है। ऐसे में लोगों ने जमकर उल्टा सीधा खाया। जिसके कारण अब कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सही डाइट प्लान अपना कर शरीर को डिटॉक्स करें और खुद को फिर से एनर्जेटिक महसूस कराएं। हम आपके लिए एक स्पेशल डाइट प्लान लेकर आए हैं जिसे फॉलो करने से आप हल्का और फ्रेश महसूस करेंगे

सुबह की शुरुआत ऐसे करें (Early Morning)

गुनगुना नींबू पाना + एक चम्मच अलसी के बीज के साथ लें।

आंवला + एलोवेरा + अदरक का जूस लें। इससे लिवर को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी

ब्रेकफास्ट ( Breakfast)

sprouted-moong-chilla-recipe

एवोकाडो और पालक की स्मूद लें। यह शरीर को न्यूट्रिएंट्स से भरपूर रखेंगे और पाचन को सुधारेंगे।

मेथी और अंकुरित मूंग दाल चीली + पुदीने की चटनी। यह पेट के लिए हल्का और फायदेमंद भी होता है।

मिड- मॉर्निंग ( Mid Morning)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

डैंडेलियन या मिल्क थीस्ल टी- ये हर्बल टी लिवर को डिटॉक्स करती हैं और ब्लड को प्यूरिफाई करने में मदद करती हैं।

यह भी पढ़ें-आपकी रसोई में ही मौजूद हैं तनाव को कम करने वाली 4 चीजें, कोर्टिसोल हार्मोन को करती हैं मैनेज

लंच ( Lunch)

मूंग दाल और चावल की खिचड़ी+चुकंदर रायता - यह हल्का और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है।

क्विनोआ और चना सलाद +छाछ- यह प्रोटीन, फाइबर और प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है,जो आंतों को फायदा पहुंचाता है।

डिनर ( Dinner)

lauki soup

लौकी का सूप +सॉटे वेजिटेबल- यह भी हल्का और पेट के लिए आरामदायक होता है।

वेजिटेबल ओट्स +आंवला अचार -यह पोषण से भरपूर भोजन डाइजेस्टिव सिस्टम को क्लीन करने में मदद करता है।

रात को सोने से पहले त्रिफला पानी पिएं। यह एक जेंटल डिटॉक्स ड्रिंक है, जो गट हेल्थ को सुधारने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-रात को सोने से पहले खाएं 2 कीवी, फिर देखें शरीर में बदलाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।