होली के त्यौहार में खुशियों की बाहर तो आती ही है, साथ में ढेर सारे पकवान और मिठाइयों की भी बाहर आ जाती है। इस दौरान खुद को मिठाईयां से दूर रख पाना मुश्किल होता है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक चुनौती पूर्ण समय भी हो सकता है। ज्यादा मीठा और तले भुने हुए चीजों का सेवन ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है, जिससे सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अगर आप भी डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान डायबिटीज फ्रेंडली टिप्स बता रहे हैं, जिसे अपना कर आप होली का आनंद भी ले सकते हैं और आपका ब्लड शुगर लेवल भी सही बना रहेगा।
डायबिटीज मरीज कैसे लें होली का आनंद?
होली में ठंडाई पीना चाहते हैं तो आप दूध में बादाम और पिस्ता डालकर बिना चीनी वाली ठंडाई पी सकते हैं।
अगर आपका डायबिटीज लेवल कंट्रोल में रहता है, तो आप बहुत कम मात्रा में मिठाई खा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि आप खाली पेट मिठाई ना खाएं। इसके अलावा रात के वक्त मिठाई का सेवन न करें।
मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए आप कोई हेल्दी फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं। आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन करके भी क्रेविंग को शांत कर सकते हैं।
मार्केट में कुछ लोग शुगर फ्री मिठाईयां का दावा करते हैं, लेकिन इस झांसें में न फंसे, क्योंकि इससे भी आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़ें-वेट लॉस जर्नी में शामिल करें ये चार चीजें, आसानी से कम होगा वजन
डायबिटीज की दवाई और इंसुलिन समय पर लें। शरीर को जितना हो सके हाइड्रेट रखें। इसके अलावा आप हर कुछ घंटे में ब्लड शुगर का लेवल मापते रहें, ताकि आपकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके और समय रहते किसी भी परेशानी से बचा जा सके
त्योहार के दिन तले हुए स्नैक्स और ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाला खाना ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है। इसलिए आप भुना हुआ मखाना, चना या मूंगफली स्नैक्स के रूप में खाएं। बेहतर होगा कि आप ग्रिल्ड आइटम जैसे ग्रिल्ड पनीर का सेवन, नॉन वेज आइटम भी ग्रिल्ड या बेक ही करके खाएं ।
फिजिकली एक्टिव रहें, और अपना मील बिल्कुल भी स्किप न करें।
यह भी पढ़ें-लो फर्टिलिटी का कर रही हैं सामना? इन सुपरफूड्स से मिलेगा फायदा
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों