थायराइड के मरीज जरूर पिएं यह हर्बल ड्रिंक, कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा

थायराइड के कारण आप भी परेशान रहते हैं तो आप इस हर्बल ड्रिंक को डाइट में शामिल करके फायदे पा सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-12, 17:22 IST
Cumin Drink for Thyroid

थायराइड की समस्या आजकल काफी ज्यादा आम हो गई है। दरअसल यह बीमारी लाइफस्टाइल और खानपान में अनियमितता के कारण जन्म लेती है। इसके कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती है। जैसे वजन बढ़ाना, थकान, मूड स्विंग्स, हेयर फॉल, ऐसे में आज हम आपको एक खास तरह की हर्बल ड्रिंक की जानकारी दे रहे हैं, जिससे थायराइड को नियंत्रण में रखने में काफी मदद मिलेगी। इस बारे में डायटिशियन रमिता कौर जानकारी दे रही हैं।

थायराइड के लिए हर्बल ड्रिंक

herbal drinks for thyroid

सामग्री

  • दालचीनी स्टिक-1 इंच
  • ग्रेटेड अदर- आधा छोटा चम्मच
  • जीरा-आधा छोटा चम्मच
  • जायफल-एक चुटकी
  • मुलेठी स्टिक-एक इंच
  • नींबू का रस-आधा चम्मच
  • हल्दी- एक चुटकी
  • पानी-1 गिलास

ड्रिंक बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी डाल दें।
  • इसमें सभी सामग्रियों को डाल दें
  • अब दस मिनट तक पानी को उबालें
  • इसका कलर जब चेंज हो जाए तो गैस बंद कर दें।
  • अब थोड़ा ठंडा हो जाए तो छन्नी की मदद से छान लें।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं, आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं।
  • इसे सुबह खाली पेट सिप-सिप कर पिएं।

यह भी पढ़ें- स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है यह जूस, जानें पीने का सही समय और तरीका

इसके अलावा आप दालचीन, जीरा, मुलेठी को ओवरनाइट सोक करके सुबह इस पानी को उबालकर भी पी सकते हैं।

ड्रिंक के फायदे

thyroid gland

दालचीनी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर की सूजन को कम करने में मददगार हैं। थायराइड की समस्याओं से संबंधित सूजन और दर्द को कम करने में दालचीनी मदद कर सकती है। वहीं जीरा थायराइड हार्मोन के उत्पादन और नियंत्रिण में सहायक हो सकता है। मुलेठी में ग्लाइसीरेज़िन नामक यौगिक होता है जो हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। थायराइड ग्रंथि की कार्यप्रणाली को संतुलित करने में मुलेठी मददगार हो सकती है।

जायफल में एंथोनीन और मेथनॉल होता है जो हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो थायराइड के कारण होने वाले सूजन को कम करने में मददगार है।

यह भी पढ़ें- पेट की गैस ने किया है परेशान? आजमाएं नानी मां का यह नुस्खा

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP