How To Eat Flaxseed For Hair Fall: हेयर फॉल एक यूनिवर्सल प्रॉब्लम है।इससे अनेक लोग गुजरते हैं। इसके कारण बाल पतले और बहुत ज्यादा हल्के हो जाते हैं। खासकर महिलाओं को इससे बड़ी समस्या हो जाती है। कई बार तो हेयरफॉल इस कदर होता है कि घर में हर जगह बाल ही बाल दिखाई देता है।इस समस्या को दूर करने के लिए लोग ना जाने क्या कुछ करते हैं। कोई हेयर ट्रीटमेंट लेता है, तो कोई शैंपू बदलता है। कुछ लोग तो सप्लीमेंट्स भी लेते हैं। लेकिन बावजूद इसके बालों का झड़ना नहीं रुकता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो चिंता मत कीजिए हम आपको डायटीशियन लवलीन कौर के बताए कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिससे बालों का झड़ना कम हो सकता है।
एक्सपर्ट कहती हैं की दही और अलसी का सेवन करने से आपकी हेयर फॉल की समस्या दूर हो सकती है। अलसी यानी की फ्लैक्सीड से आपको ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट मिलेगा। वहीं दही से प्रोटीन और प्रोबायोटिक मिलेंगे। यह दोनों कांबिनेशन आपके फैट सॉल्युबल विटामिन को अब्जॉर्ब करने में मदद करेंगे, जो आपकी रूट को नरिश करते हैं। यह आपका हेयर फॉल काम करने में मदद कर सकते हैं। इससे बालों के समग्र स्वास्थ्य में मदद मिल सकती है। संभावित रूप से बालों की बनावट और मजबूती में सुधार होती है। इस कांबिनेशन को ब्रेकफास्ट या लंच में से किसी एक वक्त सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-झड़ते बालों की समस्या को कम करेंगे यह उपाय
बालों की अच्छी हेल्थ के लिए सही लाइफस्टाइल, संतुलित आहार बनाए रखना, हाइड्रेट रहना और अच्छी हेयर केयर रूटीन फॉलो करना भी हमेशा जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें-एक्सपर्ट से जानें झड़ते बालों की देखभाल करने का खास तरीका
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।