herzindagi
fennel drink for dehydration

गर्मियों में पिएं ये खास ड्रिंक, शरीर में नहीं होगी पानी की कमी

गर्मियों में हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए सिर्फ पानी पीना अच्छा नहीं लगता है तो आप ये दो तरह के ड्रिंक्स से शरीर में ठंडक पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 17:33 IST

गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान और धूप के संपर्क में आने के कारण शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है। इसके कारण कई तरह की समस्या हो सकती है जैसे लू लगना, हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस करना। यही वजह है कि अक्सर डॉक्टर से लेकर घर के बड़े बुजुर्ग तक गर्मियों में हर कुछ देर पर पानी पीने के लिए कहते हैं। लेकिन अगर आपको बार बार सादा पानी पीना पसंद नहीं है तो आप कुछ खास तरह के ड्रिंक को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे थोड़ा फ्लेवर भी बदल जाता है और शरीर को ठंडक भी मिलती है। आइए जानते हैं डिहाइड्रेशन से बचने के लिए कौन से ड्रिंक पीना फायदेमंद हो सकता है।

खीरा-मिंट ड्रिंक

cucumber water

खीरा और पुदीने से बना ड्रिंक आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। खीरा और पुदीना दोनों ही अपने कूलिंग इफेक्ट्स के लिए जाना जाता है वहीं खीरे में वाटर कंटेंट अधिक होता है। यह ड्रिंक बॉडी से टॉक्सिन पदार्थ को निकालकर शरीर को सही हाइड्रेशन प्रदान करता है। इससे आप फ्रेश महसूस करते हैं। इसे बनाने के लिए आप खीरा और पुदीने को ब्लेंडर में डालें। इसमें थोड़ा पानी मिलाएं। अब इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। इस मिश्रण को छननी की मदद से छान लें। इसमें काला नमक ,नींबू और आइस क्यूब डाल कर पिएं। इससे शरीर को पोषक तत्व भी मिलता है

यह भी पढ़ें-एक्ने से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 4 विटामिन्स

सौंफ का शरबत

feenel drink

शरीर को ठंडा और हाइड्रेट करने के लिए आप सौंफ का शरबत पी सकते हैं। सौंफ की तासीर ठंडी होती है, जिस वजह से इसे पीने से शरीर का तापमान सही बना रहता है। इसमें कई तरह के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो गर्मियों में सेहत को दुरुस्त रखते हैं। सौंफ का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले सौंफ को अच्छी तरह से साफ करके धो लें। इसके बाद इसे मिक्सी में डालें। इसमें चीनी, काला नमक, पुदीने के पत्ते और पानी डालकर अच्छी तरह से इसे ब्लेंड कर लें। अब इस पेस्ट को गिलास में निकाल कर इसमें जरूरत के मुताबिक पानी मिलाएं। ऊपर से नींबू का रस डालें। आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा पिएं।

यह भी पढ़ें-40 की उम्र के बाद डाइट में शामिल करें यह हर्ब, कम होगा हार्ट अटैक का खतरा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।