herzindagi
What can I put on a sandwich to lose weight

बढ़ते वजन से हैं परेशान तो खाएं यह मसाला सैंडविच

अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो यह लो कैलोरी गाजर वाला सैंडविच डाइट में शामिल करें, इससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-03-13, 14:04 IST

Weight Loss Tips:बढ़ते वजन को लेकर आप भी परेशान है? क्या डाइट फॉलो करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है? अगर हां तो हम आपको एक्सपर्ट के बताएं एक हेल्दी और टेस्टी सैंडविच के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह सैंडविच स्वाद में भी बढ़िया है और वजन घटाने की प्रक्रिया में भी मदद करते हैं। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन भसीन जानकारी दे रही हैं।

वेट लॉस के लिए खाएं गाजर मसाला सैंडविच

MASALA SANDWICH

गाजर एक लो कैलोरी और न्यूट्रिशन से भरपूर सब्जी है। एक कप कटी हुई गाजर में सिर्फ 50 कैलोरी होती है। वहीं इसमें फाइबर की मात्रा भी ज्यादा होती है, जिसे खाने से आप हेल्दी तरीके से वजन कम कर सकते हैं। वह इसमें इस्तेमाल होने वाले शिमला मिर्च में भी कैलोरी काफी कम होती है और प्रोटीन फाइबर जैसी चीजें मौजूद होती है जो वेट लॉस करने में अच्छी भूमिका निभाती है। इस एक सैंडविच में टोटल कैलोरी सिर्फ 200 होती है जिसे डाइट में शामिल करने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

गाजर मसाला सैंडविच बनाने की सामग्री

  • गेहूं वाला ब्रेड
  • एक छोटा चम्मच घी
  • एक छोटा चम्मच अदरक चॉप्ड
  • लहसुन एक छोटा चम्मच चॉप्ड
  • मिर्च दो चॉप्ड
  • प्याज एक चॉप्ड किया हुआ
  • शिमला मिर्च एक कटोरी
  • गाजर घिसा हुआ एक कटोरी
  • हल्दी पाउडर 
  • मिर्च पाउडर
  • कसूरी मेथी
  • नमक स्वादानुसार 

यह भी पढ़ें-सेहरी में भूल कर भी न खाएं ये चीजें, दिनभर लगेगी प्यास

सैंडविच बनाने की विधि

tasty sandwiches

  • सैंडविच बनाने के लिए गैस पर एक पैन चढ़ाएं।
  • इसमें घी डालें, मिर्च,अदरक और लहसुन डाल कर इसका कच्चापन निकलने दें।
  • अब प्याज डालकर इसे थोड़ा लाल होने दें।
  • इसमें शिमला मिर्च और गाजर डालकर सोते करें।
  • अब इसमें कसूरी मेथी, हल्दी, मिर्च पाउडर और नमक डाल कर थोड़ा पकाएं। 
  • ब्रेड के ऊपर चारों तरफ स्टफिंग को स्प्रेड करें और इसे तवे पर थोड़ा लाल करें।
  • तैयार है मसाला कैरेट सैंडविच।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज के मरीजों को नहीं खाना चाहिए दही, जानें कारण

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik

 



 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।