herzindagi
 best herbal teas to manage thyroid

थायराइड कंट्रोल करने में रामबाण की तरह काम करती हैं ये 4 हर्बल चाय

चाय पीना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। लेकिन ऐसी कई हर्बल चाय होती हैं, जो थायराइड मैनेज करने में भी मददगार साबित हो सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-07-05, 14:01 IST

हममें से अधिकतर लोग ऐसे होते हैं, जिनकी सुबह की शुरुआत ही चाय की चुस्कियों के साथ होती है। अक्सर हम सभी को चाय पीना काफी अच्छा लगता है, लेकिन चाय को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप सोच-समझकर चाय पीती हैं तो यह आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। जी हां, इसके लिए आपको अपनी रेग्युलर दूध और चीनी वाली चाय को हर्बल चाय के साथ स्विच करना होगा।

यह चाय कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं जैसे थायराइड आदि को मैनेज करने में मददगार है। आमतौर पर, जब थायराइड ग्रंथि सही तरह से काम नहीं करती है तो आपको थकान से लेकर मूड स्विंग्स व हेयर फॉल जैसी कई तरह की शिकायतों का सामना करना पड़ता है। यूं तो थायराइड को मैनेज करने के लिए खाली पेट दवाई का सेवन किया ही जाता है, लेकिन अगर कुछ हर्बल चाय को डाइट का हिस्सा बनाया जाए तो इससे आपको अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसी ही हर्बल चाय के बारे में बता रही हैं, जो थायराइड के मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं-

यह भी देखें- Thyroid हेल्‍थ को बूस्‍ट करते हैं ये 5 सुपरफूड्स, करें डाइट में शामिल

अदरक की चाय

ginger tea

थायराइड की समस्या होने पर अदरक की चाय पीना काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मददगार है। आमतौर पर, थायराइड में पाचन कमजोर हो जाता है। इतना ही नहीं, यह थायराइड की वजह से होने वाले मसल्स और ज्वॉइंट पेन को भी कम करता है। आप इसे मिड मॉर्निंग या दोपहर के खाने के बाद ले सकती हैं।

तुलसी की चाय

अगर आपको थायराइड की शिकायत है तो आपको तुलसी की चाय का सेवन जरूर करना चाहिए। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी दिमाग को शांत करके स्ट्रेस को दूर करती है। इससे ना केवल इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। जिससे थायराइ में काफी मदद मिलती है। साल 2014 में की गई एक स्टडी के अनुसार तुलसी में एंटी-स्ट्रेस, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण हैं, जो थायराइड हेल्थ को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाते हैं।

एक्सपर्ट की राय

Expert opinion (3)

मोरिंगा की चाय

थायराइड की समस्या होने पर मोरिंगा की चाय पीना काफी अच्छा माना जाता है। यह थायराइड के मरीजों के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं है। दरअसल, मोरिंगा की पत्तियों में सेलेनियम और जिंक होता है, जो थायराइड हार्मोन बनाने में जरूरी होते हैं। जर्नल ऑफ फूड बायोकैमिस्ट्री 2018 में एक अध्ययन में पाया गया कि मोरिंगा एंटीऑक्सीडेंट को बढ़ाता है और थायराइड को फायदा करता है। आप इसे सुबह या दोपहर में ले सकते हैं।

ग्रीन टी

green tea

थायराइड के मरीजों के लिए ग्रीन टी भी काफी फायदेमंद है, लेकिन आपको इसे बेहद ही सीमित मात्रा में लेना चाहिए। यह शरीर को धीरे-धीरे डिटॉक्स करती है, मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है और थायराइड में सूजन को कम करती है। आप इसे केवल दिन में एक बार ही लें।

यह भी देखें- थायराइड से परेशान महिलाएं इन 10 चीजों से कर लें दोस्ती, आसानी से रिवर्स हो सकते हैं लक्षण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।